scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

गूगल प्ले स्टोर पर खराब हुई FAUG की रेटिंग, 4.7 से गिर कर 3.2

FAUG
  • 1/7

FAU-G को 26 जनवरी को भारतीय गेम डेवेलपर nCore गेमिंग ने लॉन्च किया. लेकिन कुछ समय बाद ही गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग कम होने लगी. चूंकि ये अभी सिर्फ गूगल प्ले स्टोर पर ही उपलब्ध है, इसलिए यहां का ही डेटा मौजूद है. खबर लिखे जाने तक प्ले स्टोर पर इस गेम की रेटिंग 3.2 है. आपको बता दें कि ये रेटिंग पहले 4.7 थी, लेकिन अब ये गिर कर 3.2 तक पहुंच गई है. लेकिन इसकी वजह क्या है?

FAUG
  • 2/7

दरअसल FAUG को PUBG Mobile प्लेयर्स के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. FAU-G गेम को PUBG Mobile प्लेयर्स काफी नेगेटिव रेटिंग दे रहे है. जिससे इसकी रेटिंग 4.7 से कम होकर कर 3.2 स्टार हो गई है. 

FAUG
  • 3/7

कई प्लेयर्स ने गूगल प्ले स्टोर पर शिकायत की है ये गेम PUBG Mobile के जैसा नहीं है. चूंकि PUBG Mobile भारत में बैन है और यूजर्स को इस गेम से पबजी मोबाइल जैसी ही उम्मीदें थीं, लेकिन ये गेम उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. 
गेम के बारे में लिखते हुए एक यूजर नवगीत अग्रवाल ने कहा है कि FAU-G बारे में कहा जा रहा था कि ये PUBG Mobile की तरह होगा. लेकिन वो बिल्कुल उसकी तरह नहीं है. इसमें काफी खामियां है. इसमें गन नहीं है. सिर्फ हैंड टू हैंड फाइट किया जा सकता है. इसमें 0 स्किल्ड का यूज होता है. ऐसा लगता है गेम अभी पूरी तरह से बना नहीं है. इसे इतनी जल्दी लॉन्च नहीं करना चाहिए था. 

Advertisement
FAUG
  • 4/7

वहीं कई यूजर्स ने कंप्लेन किया है कि गेम काफी लैगी है. इसमें कूदने और बैठने जैसे बेसिक्स कंट्रोल भी नहीं दिए गए है. इसमें सिर्फ टैप-टैप करके सिंगल लाइन पर खेलना होता है. जो कि काफी बोरिंग है. 

FAUG
  • 5/7

FAU-G में अभी सिर्फ कैंपेन मोड ही दिया गया है. जिसके कारण भी कई यूजर्स काफी नाराज दिख रहे है. FAU-G को बैंगलोर स्थित nCore Games डेवलपर्स ने बनाया है. भारत में PUBG Mobile बैन होने के बाद गेम के बारे में घोषणा की गई थी. गेम को 26 जनवरी को लॉन्च किया गया था. 
 

FAUG
  • 6/7

लॉन्च के 24 घंटे के अंदर ही 50 लाख लोगों ने इसे डाउनलोड कर लिया था. उस समय इसको 4.7 स्टार रेटिंग दी गई थी. अब इसकी रेटिंग घट कर 3.2 स्टार पर आ गई है. दिलचस्प बात है कि इस गेम को या तो 1 स्टार दिया गया है या 5 स्टार. 

FAUG
  • 7/7

प्ले स्टोर पर इस तरह किसी ऐप की रेटिंग कम करना पहले भी होता रहा है. इससे पहले टिकटॉक को भी यूजर्स के गुस्से का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद उसकी रेटिंग कम हो गई थी. बाद में टिकटॉक ने गूगल की मदद से इसे ठीक किया था. अब FAU-G गेम की रेटिंग भी अचानक से गिरी है तो माना जा रहा है कि इसमें गूगल की ओर से कुछ मदद मिले. 

Advertisement
Advertisement