भारतीय डेवलपर्स का बनाया गेम FAU-G अब ऐपल के App Store पर भी उपलब्ध है. FAU-G को अब iPhone, iPad और iPod touch के यूजर्स डाउनलोड कर खेल सकते हैं.
इस गेम को जनवरी में सिर्फ एंड्रॉयड फोन के लिए लॉन्च किया गया था. उस समय डेवलपर्स ने बताया था कि FAU-G को जल्द ही iOS के लिए भी रिलीज किया जाएगा.
अब लगभग दो महीनें के बाद इसे iOS डिवाइस के लिए भी उपलब्ध करवाया गया है. गेम को बेंगलुरु स्थित nCore Games डेवलपर्स ने बनाया है. ये गेम गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच पिछले साल हुए झड़प आधारित है.
iPhone और iPad यूजर्स FAU-G गेम को ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. गेम का साइज 643MB है. इसे iOS 10.0 या उसके बाद के वर्जन पर चल रहे आईफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है. iPad यूजर्स इसे iPadOS 10.0 या उसके बाद के ओएस वर्जन पर डाउनलोड कर सकते हैं.
इस गेम ऐप स्टोर पर एंड्रॉयड की तरह ही फ्री रखा गया है. हालांकि इसमें 89 रुपये से 3,599 रुपये तक की इन ऐप खरीदारी की जा सकती है. भारत में पिछले साल सितंबर में PUBG Mobile के बैन की घोषणा के बाद इस गेम को अनाउंस किया गया था. ये गेम PUBG Mobile से काफी अलग है.