Battlegrounds Mobile India की चर्चा काफी दिन से लगातार हो रही है. गेम के ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही इसे 50 लाख से अधिक यूजर्स ने डाउनलोड कर लिया. Battlegrounds Mobile India गेम PUBG Mobile का ही भारतीय अवतार है. पिछले साल PUBG Mobile पर जब बैन लगाया गया था तब एक और गेम काफी चर्चा में रहा था. वो गेम था FAUG. इसमें अब TDM मोड को जारी किया गया है.
FAUG गेम में TDM मोड फिलहाल सबके लिए जारी नहीं हुआ है. इसे फिलहाल बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध करवाया गया है. इसमें भी काफी लिमिटेड स्लॉट उपलब्ध करवाया गया है. टीम डेथ मोड मोड काफी पॉपुलर मोड है. ये पहले से ही Call of Duty: Mobile और Battlegrounds Mobile India में उपलब्ध है.
FAUG गेम के डेवलपर nCore Games ने इसको लेकर जानकारी दी है. टीम डेथ मैच मोड को फिलहाल बीटा मोड के लिए ही उपलब्ध करवाया गया है और इसके लिए कुछ ही स्लॉट गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करवाए गए हैं. बीटा मोड को सेपरेट डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए ओरिजिनल गेम में बीटा एक्सेस होने की जरूरत नहीं है.
FAUG TDM मोड में एक टीम में पांच प्लेयर्स हो सकते हैं. एक टीम दूसरे टीम के साथ बैटल करती है. दोनों ही टीम में पांच-पांच प्लेयर्स होते हैं. इसके लिए के मैप भी दिया गया है. इसको गेम के डेवलपर्स ने Bazaar नाम दिया है. ये लोकल इंडियन सीन पर बेस्ड है.
कैम्पिंग मोड सिर्फ हैंड वेपन्स तक ही लिमिटेड था. TDM में यूजर्स को कुछ एडवांस हथियार दिए गए हैं. इसमें गन्स को भी अब शामिल किया गया है. जो टीम पहले 40 प्वाइंट तक पहुंच जाती है वो इस राउंड को जीत जाती है. ये पबजी मोबाइल की तरह ही फील देगा लेकिन काफी लिमिटेशन के साथ.