देश में बने FAU-G गेम में अब एक नया गेम मोड आ रहा है. FAU-G गेम में जल्द ही टीम डेथ मैच आने वाला है. इस नए मोड की जानकारी ऐक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट कर दी है. अक्षय कुमार ने ट्वीट में लिखा है कि अपने दोस्तों को खोजें और स्क्वाड बनाएं. अपनी फ्रीडम के लिए फाइट करें. FAU-G मल्टीप्लेयर टीम डेथ मैच जल्द आने वाला है.
गौरतलब है कि टीम डेथ मैच इस तरह के दूसरे मल्टीप्लेयर गेम में दिए जाते हैं. ये काफी पॉपुलर मोड माने जाते हैं. PUBG Mobile में ये मोड पॉपुलर था. इसलिए अब ये FAU-G में भी लाया जा रहा है. हालांकि इन दिनों FAU-G की रेटिंग प्ले स्टोर पर 4 से नीचे आ चुकी है.
भारत में PUBG मोबाइल गेम बैन होने के बाद FAU-G गेम की घोषणा की गई थी. ऐक्टर अक्षय कुमार ने इसको प्रोमोट किया था. अब नए मोड के बारे में भी अक्षय कुमार ही जानकारी दे रहे है. FAU-G गेम को 26 जनवरी को लॉन्च किया गया था.
ये लॉन्च पर डाउनलोड के लिए उनलोगों के लिए उपलब्ध था जिन्होंने इस गेम को प्री-रजिस्टर किया था. ये पहले ही साफ किया जा चुका था कि इसकी स्टोरीलाइन पबजी मोबाइल से अलग होगी. लेकिन FAU-G से लोगों की काफी अपेक्षाएं थी लेकिन ये गेम उसपर खरा नहीं उतरा.
लॉन्च होने के बाद FAU-G को पबजी मोबाइल प्लेयर्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा था. पबजी प्लेयर्स ने इसकी रेटिंग पर काफी असर डाला. इसकी रेटिंग को काफी कम कर दिया गया था. FAU-G को भारत में ही तैयार किया गया है. इसको nCore Games ने डेवलप किया है. अब FAU-G गेम में टीम डेथ मैच मोड दिया जा रहा है. माना जा रहा ये गेम इससे पॉपुलर हो सकता है.
पबजी के एक और नए गेम PUBG: New State के ट्रेलर को भी कल लॉन्च कर दिया गया है. ये एंड्रॉयड यूजर्स के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए भी उपलब्ध है. आईओएस पर भी इसे जल्द प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. गेम को साल 2051 में सेट किया गया है. जिसमें नए मैप्स, गाड़ियां और मॉडर्न वेपन्स दिए गए है. भारत में इस गेम को प्री-रजिस्ट करने का ऑप्शन नहीं दिया गया है.