Fire Boltt ने भारत में अफोर्डेबल स्मार्टवॉच लॉन्च किया है. कंपनी ने इस स्मार्टवॉच का नाम Fire Boltt 360 रखा है. Fire Boltt 360 स्मार्टवॉच में कई इन-बिल्ट गेम और फीचर्स दिए गए हैं. इस प्राइस सेगमेंट में काफी कम स्मार्टवॉच में इस तरह के फीचर्स देखने को मिलते हैं.
Fire Boltt 360 की कीमत भारत में 3,499 रुपये रखी गई है. इसकी सेल भारत में 21 मई से शुरू होगी. कंपनी ने बताया ये इंट्रोड्क्टरी ऑफर में इस कीमत पर उपलब्ध होगा. यानी सेल शुरू होने के कुछ दिन के बाद इसकी कीमत बढ़ जाएगी. Fire Boltt 360 ब्लैक, ग्रे और गोल्ड कलर ऑप्शन में आएगा. इसे ऐमेजॉन पर लिस्ट कर दिया गया है.
Fire Boltt 360 कंपनी का पहला स्मार्टवॉच है जो सर्कुलर डिजाइन के साथ आ रहा है. Fire Boltt 360 में 1.3-इंच की कलर डिस्प्ले दी गई है. ये रोटेटिंग UI के साथ आता है मतलब बिल्ट इन ऐप्स सर्कुलर मैनर में दिखाया जाएगा. ऐप्स लिस्ट व्यू में उपलब्ध नहीं होगा. इस वॉच में कई फेस भी दिए गए हैं इसे Boltt ऐप से एक्सेस किया जा सकता है.
Fire Boltt 360 में कई बिल्ट इन गेम्स दिए गए हैं. इस में Young Bird और 2048 गेम्स मौजूद है. ये एंट्री लेवल स्मार्टवॉच है इसलिए हम मान के चल सकते हैं किसी थर्ड पार्टी ऐप या गेम को इंस्टॉल करने का ऑप्शन इसमें नहीं दिया जा सकता है.
Fire Boltt 360 में वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है. ये स्मार्टवॉच मेटल बॉडी डिजाइन के साथ आता है. इसमें साइड में क्राउन बटन दिया गया है. ब्लड ऑक्सीजन लेवल मापने के लिए इसमें SpO2 सेंसर दिया गया है.