Fire-Boltt Agni स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर (SpO2) और मेंस्ट्रुअल रिमाइंडर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसका डायल मेटल का है. इस वॉच में 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग का भी फीचर दिया गया है.
Fire-Boltt Agni की कीमत 2,999 रुपये है. इसे ब्लैक औपर पिंक स्ट्रैप ऑप्शन में पेश किया गया है. इस वॉच की बिक्री एक्सक्लूसिव रूप से रिलायंस डिजिटल रिटेल स्टोर्स और रिलायंस डिजिटल ऑनलाइन स्टोर से होगी. इस वॉच में यूजर्स को एक साल की वॉरंटी मिलेगी. साथ ही EMI ऑप्शन्स भी मिलेंगे.
Fire-Boltt Agni के स्पेसिफिकेशन्स
इस वॉच का वजन 80 ग्राम है और ये iOS 9 और इससे ऊपर और एंड्रॉयड 4.4 और इससे ऊपर के वर्जन के साथ कंपैटिबल है. इस वियरेबल को रेगुलर यूज में 8 दिन तक और स्टैंडबाय यूज में 30 दिन तक चलाया जा सकता है.
इसे पूरी तरह चार्ज होने में 2 घंटे का वक्त लगता है. इसमें इनबिल्ट स्टेप ट्रैकर, कैलोरी बर्न, डिस्टेंस ट्रैवल्ड, स्लीप मॉनिटरिंग, रिमोट म्यूजिक कंट्रोल और सिडेंट्री रिमाइंडर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
नई Fire-Boltt Agni वॉच वाटर रेसिस्टेंस के लिए IPX7 रेटेड है और इसमें 200 से ज्यादा क्लाउड बेस्ड वॉच फेस दिए गए हैं. यहां 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग और SpO2 मॉनिटरिंग का भी सपोर्ट मौजूद है. इस वॉच में 2.5D कर्व्ड ग्लास और 400nits ब्राइटनेस के साथ 1.4-इंच HD टचस्क्रीन कलर डिस्प्ले दिया गया है.