scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Flipkart Sale में बंपर ऑफर, सिर्फ इतने में मिल रहा Samsung का 5G फोन

जारी है Flipkart Sale
  • 1/7

Flipkart Black Friday Sale लाइव है. इस सेल के दौरान कई अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट देखने को मिल रहे हैं. यहां Samsung का एक अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन लिस्टेड है. (Photo: Reuters)

Samsung Galaxy A14 5G पर डील
  • 2/7

Flipkart Sale में Samsung Galaxy A14 5G की कीमत सिर्फ 10 हजार रुपये है. यह मोबाइल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Samsung Galaxy A14 5G की कीमत
  • 3/7

Flipkart Sale के दौरान SAMSUNG Galaxy A14 5G को 10499 रुपये में लिस्टेड किया है. इस हैंडसेट में कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं. लॉन्चिंग के दौरान इसकी शुरुआती कीमत 16,499 रुपये थी. 
 

Advertisement
SAMSUNG Galaxy A14 5G का डिस्प्ले
  • 4/7

SAMSUNG Galaxy A14 5G में 6.6 Inch का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1080x2408 pixel रेजोल्यूशन मिलता है. यह डिस्प्ले 90Hz का रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. इसमें 480Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. 

SAMSUNG Galaxy A14 5G का प्रोसेसर
  • 5/7

SAMSUNG Galaxy A14 5G में octa-core Exynos 1330 चिपसेट दिया गया है. इसमें यूजर्स को मैक्सिमम 8GB Ram मिलती है. यहां यूजर्स को 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं. इसमें 1TB का  माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं. 
 

SAMSUNG Galaxy A14 की बैटरी
  • 6/7

SAMSUNG Galaxy A14  हैंडसेट 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसमें 15W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. यह एक डुअल सिम सपोर्ट है. यह Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. 
 

Samsung Galaxy A14 का कैमरा
  • 7/7

SAMSUNG Galaxy A14 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का सेंसर है, जो f/2.2 aperture के साथ आता है. इसमें 2MP का Ultra-Wide Angle Lens दिया है. इसमें तीसरा कैमरा 2MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया है. 
 

Advertisement
Advertisement