Garena का Free Fire काफी पॉपुलर मोबाइल गेम है. इसमें 100 मिलियन से अधिक डेली एक्टिव प्लेयर्स हैं. नए प्लेयर्स को ये गेम शुरू में कंफ्यूज कर सकता है. इसमें सक्सेस पाने के लिए आपको कुछ बेसिक्स पता होने चाहिए.
सबसे पहले नए प्लेयर को कहां पर ड्रॉप करना है इसकी जानकारी होनी चाहिए. ये सुनने में काफी आसान लग सकता है लेकिन डॉप लोलेकशन पर जंप से पहले प्री-प्लान करना काफी जरूरी है. इससे आप अर्ली रोटेटशन से बचे सकते हैं और गेम के शुरूआती स्टेज में काफी टाइम बचा सकते हैं.
प्लेयर्स को परफेक्ट लूट के बारे में नहीं सोचना चहिए. गेम में जल्द-जल्द से लूट कर लें. इसमें ग्रेनेड और Flashbang को भी कलेक्ट करना जरूरी है. आइडियल लूट अचानक नहीं मिलती है. ये आपको टाइम के साथ मिलती है.
प्लेयर्स को फाइट के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए. शुरूआत में आपको कुछ दिक्कत आ सकती है लेकिन एक्सपीरिएंस के साथ आप फाइट के लिए तैयार हो जाएंगे. आपको सिचुएशन का चार्ज आगे बढ़ कर लेना होगा.
हाउस अटैक से पहले आपको इसमें पहले ग्रेनेड फेंकना चाहिए. इस अटैक से एनिमी को काफी डैमेज पहुंचता है. इसके बाद हाउस में रश करके आप किल्स ले सकते हैं.