Samsung ने भारत में Galaxy S20 FE 5G लॉन्च कर दिया है. पिछले साल कंपनी ने भारत में Galaxy S20 FE 4G लॉन्च किया था. तब इस स्मार्टफोन में सैमसंग का इनहाउस प्रोसेसर Exynos दिया गया था, लेकिन इस बार कंपनी ने Qualcomm के साथ इस फोन को भारत में लॉन्च किया है.
Galaxy S20 FE के ओवरऑल डिजाइन में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. प्रोसेसर बदला है, 5G कनेक्टिविटी मिली है और भी कुछ हार्डवेयर बदलाव किए गए हैं. इसके अलावा कीमत में भी बदलाव देखने को मिलेगा.
Galaxy S20 FE 5G की कीमत 55,999 रुपये रखी गई है. इस कीमत पर 8GB रैम और 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट खरीद सकते हैं. हालांकि ऑफर के तौर पर 8,000 रुपये का कैशैबैक दिया जा रहा है. यानी इसे 47,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये ऑफर 31 मार्च से सैमसंग की वेबसाइट, ऐमेजॉन इंडिया और सैमसंग स्टोर्स पर मिलेगा.
Galaxy S20 FE 5G स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Galaxy S20 FE 5G में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. ये Super AMOLED पैनल है और सेंटर में पंचहोल है. डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है. ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 865 चिपसेट पर चलता है.
Galaxy S20 FE 5G में Android 11 बेस्ड सैमसंग का कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल का है, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है. तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 30 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.