scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

SpO2 सेंसर और GPS के साथ Garmin की नई स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Garmin Forerunner 55
  • 1/6

फिटनेस फोकस्ड स्मार्टवॉच Garmin Forerunner 55 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे इस महीने की शुरुआत में US में लॉन्च किया गया था. इसे राउंड डायल और तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें स्टैंडर्ड 20mm स्ट्रैप का इस्तेमाल किया गया है. इसमें SpO2 सेंसर और GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Garmin Forerunner 55
  • 2/6

Garmin Forerunner 55 की कीमत भारत  में 20,990 रुपये रखी गई है और इसे एक्वा, ब्लैक और मोंटेरा ग्रे कलर ऑप्शन में उतारा गया है. ग्राहक इस स्मार्टवॉच को ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट, टाटा क्लिक, Synergizer और Garmin ब्रैंड स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

 

Garmin Forerunner 55
  • 3/6

Garmin Forerunner 55 के स्पेसिफिकेशन्स

इस वॉच में  208x208 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.04-इंच राउंड डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें सनलाइट विजिबल, ट्रांसफ्लेक्टिव मेमोरी-इन-पिक्सल (MIP) पैनल का यूज किया गया है. जोकि, केमिकली मजबूत ग्लास से प्रोटेक्टेड है.

 

Advertisement
Garmin Forerunner 55
  • 4/6

इस वॉच में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है और ये iOS और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म्स पर काम करता है. साथ ही यूजर्स को यहां 5 ATM वाटर रेसिस्टेंस और GPS कनेक्टिविटी मिलेगी. ये 200 घंटे का एक्टिविटी डेटा रिकॉर्ड भी कर सकता है.

Garmin Forerunner 55
  • 5/6

कंपनी का कहना है कि स्मार्टवॉच मोड में इसे दो हफ्ते तक चलाया जा सकता है. वहीं, लगातार GPS का इस्तेमाल करने पर ये वॉच 20 घंटे तक साथ देगी. साथ ही इसमें यूजर्स को अलार्म, टाइमर्स, और स्टॉपवॉच जैसे फंक्शन्स भी मिलेंगे.

Garmin Forerunner 55
  • 6/6

हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें रिस्ट-बेस्ड हार्ट रेट मॉनिटरिंग, रेस्पिरेशन रेट, फिटनेस एज, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, रिलैक्सेशन रिमाइंडर्स, स्लीप मॉनिटरिंग, हाइड्रेशन और वूमन हेल्थ ट्रैकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Garmin Forerunner 55 में स्टेप काउंटर भी दिया गया है. साथ ही इसमें कई और हेल्थ बेस्ड फीचर्स मौजूद हैं. बल्ड ऑक्सीजन लेवल चेक करने के लिए इसमें SpO2 सेंसर भी दिया गया है.

Advertisement
Advertisement