scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Google ने दी चेतावनी, 2,500 करोड़ यूजर्स पर AI हैकिंग का मंडरा रहा खतरा, ऐसे ईमेल से सावधान

Gmail को कर रहे हैक
  • 1/7

Google की ईमेल सेवा Gmail है. Gmail भारत समेत पूरी दुनिया में पॉपुलर है. Gmail ने AI हैकिंग को कंफर्म कर दिया है और  2.5 अरब यूजर्स को सावधान रहने को कहा है. साइबर स्कैमर्स यहां बड़ी ही चालाकी और AI की मदद से लोगों को चूना लगा रहे हैं.

भोले-भाले लोगों को कॉल
  • 2/7

साइबर ठग आमतौर पर भोले-भाले लोगों को कॉल करते हैं. यहां Gmail अकाउंट को हैक करने के लिए अलग-अलग झूठ बोलते हैं. ऐसा ही एक तरीका है, जिसमें साइबर स्कैमर्स खुद को Google Agent बताते हैं.  
 

पहचानना होता है मुश्किल
  • 3/7

यूजर्स को अनजान नंबर से कॉल करते हैं और खुद को अमेरिकी बताते हैं. बोलने का तरीका भी अमेरिकी जैसा होता है. ऐसे में बहुत से यूजर्स धोखा खा जाते हैं. साइबर ठग  Gmail यूजर्स से बोलते हैं कि आपका Gmail अकाउंट हैक हो चुका है. इसके बाद वे Gmail अकाउंट ऑथेंटिकेट करने की बात कहते हैं. 

Advertisement
मदद करने का झांसा
  • 4/7

फिर साइबर ठग अकाउंट रिकवर करने का तारीका भी बताते हैं. यहां वे मदद करने का पूरा वादा करते हैं. यहीं से साइबर ठगी का असली खेल शुरू होता है. अगर विक्टिम शख्स साइबर ठग की बातों पर यकीन कर लेता है. इसके बाद साइबर ठग विक्टिम को एक ईमेल सेंड करते हैं और उसे ओपेन करने को कहते हैं और दिए गए लिंक पर क्लिक करने को कहते हैं. 

यूजर्स की एक गलती पड़ सकती है भारी
  • 5/7

इसके बाद विक्टिम जैसे ही अकाउंट सुरक्षित करने की इरादे से उस खतरनाक लिंक पर क्लिक करते हैं, तभी साइबर हैकर्स Gmail अकाउंट का एक्सेस ले लेते हैं. इसके बाद लॉगइन डिटेल्स समेत बहुत सा डेटा चोरी कर लेते हैं. 

हो सकता है बड़ा गिरोह
  • 6/7

हैक क्लब के फाउंडर ज़ैक लैटा ने बताया कि यह स्कैम एक बड़े लेवल का हो सकता है. जैक लैटा ने बताया कि साइबर हैकर्स की आवाज एक रियल इंजीनियर की तरह निकालते है और उसके बोलने का तरीका भी अमेरिकी जैसा होता है. 

कई और तरीके भी मौजूद
  • 7/7

साइबर स्कैमर्स लोगों को लूटने के लिए अलग-अलग तरकीब तैयार करते हैं. इसमें साइबर ठग कॉल करने के लिए ये भी कह सकते हैं कि Gmail यूजर्स जिंदा है या नहीं. इसकी कंफर्मेशन के लिए जीमेल पर आए लिंक पर क्लिक करने को कहते हैं.  (Photo: Getty)
 

Advertisement
Advertisement