scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Google: मोबाइल में अब सिंगल टैप में डिलीट कर पाएंगे पिछले 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री, आया नया ऑप्शन

Google
  • 1/6

Google ने सर्च के लिए एक नया प्राइवेसी फीचर लॉन्च कर दिया है. इस नए फीचर की मदद से यूजर्स अपने मोबाइल में 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री को एक बार में डिलीट कर पाएंगे. इसकी घोषणा कंपनी ने गुरुवार को की.

Google
  • 2/6

इस नए ऑप्शन को सबसे पहले कुछ और सर्च और क्रोम इंप्रूवमेट्स के साथ I/O 2021 के दौरान पेश किया गया था और अब इसे सभी के लिए जारी कर दिया गया है.

Google
  • 3/6

पिछले 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने का ऑप्शन केवल अभी गूगल के iOS ऐप के लिए ही जारी किया गया है. इसे एंड्रॉयड के लिए बाद में पेश किया जाएगा.

Advertisement
Google
  • 4/6

वहीं, डेस्कटॉप में सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के लिए ऑटो डिलीट का ऑप्शन मिलता है. इसमें हर 3, 18 या 36 महीने का ऑप्शन मौजूद रहता है. नए अकाउंट्स के लिए 18 महीने डिफॉल्ट होता है. साथ ही सर्च हिस्ट्री को मैनुअल तरीके से भी डिलीट करने का ऑप्शन मिलता है.

Google
  • 5/6

Google का कहना है कि 'वेब एंड ऐप एक्टिविटी' सेटिंग इनेबल होने पर ये केवल आपके एक्सपीरिएंस को 'पर्सनलाइज' करने के लिए आपके सर्च हिस्ट्री को ट्रैक करता है.

Google
  • 6/6

गूगल के नए डिलीट सर्च ऑप्शन को किसी खास के लिए इमरजेंसी बटन के तौर पर भी देख सकते हैं. साथ ही इस नए ऑप्शन के आने से यूजर्स को अपनी सर्च हिस्ट्री डिलीट करने में भी आसानी होगी.

Advertisement
Advertisement