scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

क्या Google पर दिखने वाले ads को कंट्रोल किया जा सकता है? जानें ऐसे ही कई सवालों के जवाब

Google
  • 1/8

प्राइवेसी के मामले में Apple हमेशा आगे रहा है. कंपनी प्राइवेसी को यूजर्स का फंडामेंटल राइट मानती है. पिछले कुछ सालों में गूगल ने भी अपना ध्यान इस ओर केंद्रित किया है. आमतौर पर गूगल पर यूजर्स डेटा ट्रैक करने के आरोप लगते हैं. इस बीच कंपनी ने एक ब्लॉग के जरिए उन टॉप सवालों के जवाब दिए हैं जो यूजर्स प्राइवेसी को लेकर गूगल से सबसे ज्यादा पूछते हैं. आइए जानते हैं उन सवालों और जवाबों के बारे में.

Google
  • 2/8

क्या गूगल किसी स्पेसिफिक ads को दिखाने के लिए आपके हेल्थ, रेस, रिलीजियन या सेक्सुअल ओरिएंटेशन जैसे किसी पर्सनल इंफॉर्मेशन का यूज करता है?

- नहीं. कंपनी का दावा है कि वो ads दिखाने के लिए कभी आपके ई-मेल या डॉक्यूमेंट्स के सेंसिटिव इंफॉर्मेशन या कंटेंट इस्तेमाल नहीं करती.

Google
  • 3/8

क्या पर्सनलाइज्ड ads के लिए आपके जीमेल, गूगल ड्राइव और गूगल फोटोज डेटा की कोई भूमिका होती है?

- गूगल का कहना है कि जीमेल, ड्राइव और फोटोज जैसे प्रोडक्ट्स यूजर्स के पर्सनल कंटेंट्स स्टोर करने के लिए डिजाइन किए गए हैं. इनका इस्तेमाल कभी भी ads दिखाने के लिए नहीं किया जाता.

Advertisement
Google
  • 4/8

क्या गूगल पर दिखने वाले ads को कंट्रोल किया जा सकता है?

- हां. गूगल के ऑप्शन यूजर्स को देता है, जिससे वे दिखने वाले ads को कंट्रोल कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को Ads सेटिंग पेज पर जाना होहगा. यहां से आप पूरी तरह से ad पर्सनलाइजेशन को डिसेबल भी कर सकते हैं.

Google
  • 5/8

गूगल मेरे बारे में क्या जानता है इसे जानने का कोई तरीका है?

- हां. गूगल की अलग-अलग सर्विसेज अलग-अलग डेटा कलेक्ट करती हैं और कंपनी का कहना है कि स्टोर की गई सभी जानकारियों को गूगल डैशबोर्ड के जरिए एक्सेस किया जा सकता है.

 

Google
  • 6/8

क्या गूगल असिस्टेंट हमेशा सुनता रहता है?

- नहीं. कंपनी के मुताबिक, कंपनी का वर्चुअल असिस्टेंट- गूगल असिस्टेंट- स्टैंडबाय मोड पर रहता है, जब तक इसे एक्टिवेट ना किया जाए. ऐसे में कोई एक्टिविटी नहीं डिटेक्ट होने पर ऑडियो क्लिप्स ना गूगल को भेजे जाते हैं ना ही सेव किए जाते हैं.

 

Google
  • 7/8

क्या गूगल असिस्टेंट से एक्टिविटी को डिलीट किया जा सकता है?

- हां. यूजर्स को केवल 'Hey Google, Delete This Week's Activity' कहना होगा और गूगल असिस्टेंट असिस्टेंट एक्टिविटी को डिलीट कर देगा.

Google
  • 8/8

क्या आप गूगल पर स्पेसिफिक ads देख सकते हैं?

- गूगल का कहना है कि जो ads आप देखते हैं वो कई बातों पर निर्भर करता है. जैसे आपने पहले क्या सर्च किया था, कौन सी साइट को विजिट किया था या कौन से ads को क्लिक किया था.

Advertisement
Advertisement