टेक कंपनी Google ने Google Assistant के लिए कुछ नए फीचर्स की घोषणा की है. Google Assistant के नए फीचर में आपके खोए आईफोन को खोजने का फीचर भी शामिल है. अभी तक iPhone यूजर्स Find My सर्विस की वजह से अपना फोन खोज सकते थे. अब इसमें Google Assistant का भी नाम जुड़ गया है.
आईफोन में ये फीचर पहले से मौजूद है. इसके लिए Siri का भी सपोर्ट दिया गया है. आपको बस Siri से अपने फोन के बारे में पूछना है. इसके बाद Siri आपके फोन में रिंग बजा देगी. ये फीचर तब भी काम करता है जब फोन साइलेंट या Do Not Disturb मोड में हो.
अब गूगल के अनुसार ये फीचर Google Assistant में आ रहा है. कंपनी ने बताया कि आपको बस नेस्ट स्मार्ट स्पीकर या स्मार्ट डिस्प्ले से Hey Google, find my phone कहना है. ये फीचर सभी डिवाइस के लिए काम करेगा. अब इसमें iPhone के मॉडल्स भी शामिल हैं.
iPhone डिवाइस में आपको इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए नॉटिफिकेशन और क्रिटिकल अलर्ट गूगल होम ऐप से एक्टिवेट करना होगा. इसके बाद आपका फोन अगर साइलेंट या डू नॉट डिस्टर्ब मोड में हो फिर भी आपको कस्टम रिंग सुनाई देगी.
इस फीचर में एक खामी भी है. Google Assistant की मदद से आपका फोन रिंग तो कर सकता है लेकिन इसमें फोन के लोकेशन को लेकर कोई मैप नहीं दिखाई देगा. ये फीचर ऐपल के Find My में उपलब्ध है. अगर आप अपने आईफोन को घर में किसी जगह रख कर भूल जाते हैं तो आप इस फीचर से इसे आसानी से ढूंढ सकते हैं.