scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Chrome में बढ़ाई जा रही है सिक्योरिटी, हार्मफुल फाइल डाउनलोड से पहले होगा स्कैन

Google Chrome
  • 1/6

Google Chrome को कई लोग प्राइमरी ब्राउजर के तौर पर यूज करते हैं. इसके यूजर एक्सपीरियंस की वजह से काफी लोग इसे पसंद करते हैं. Google Chrome के बारे में अब खबर आ रही है इसकी सिक्योरिटी को बढ़ाया जा रहा है. अब कोई भी मैलवेयर बिना यूजर की परमिशन के डाउनलोड नहीं होगा. 
 

Google
  • 2/6

Google अपने ब्राउजर Chrome को सेफ बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है. अब इससे यूजर्स को हार्मफुल डाउनलोड या एक्सटेंशन से भी बचाया जाएगा. इसके लिए नए फीचर को जारी किया जा रहा है. इससे हार्मफुल डाउनलोड या एक्सटेंशन के बारे में Chrome पता कर लेगा. 

 

Google Chrome
  • 3/6

ये नया फीचर Enhanced Safe Browsing का एक हिस्सा है. इसको गूगल ने पिछले साल लॉन्च किया था. अगर आप ऐसे किसी फाइल को डाउनलोड कर रहे हैं जो हार्मफुल हो सकता है तो Chrome इसे Google पर स्कैन करने के लिए सेंड करने को कहेगा. 
 

Advertisement
Google
  • 4/6

Enhanced Safe Browsing से Google Chrome अब रिस्की फाइल डाउनलोड करने के टाइम ज्यादा प्रोटेक्शन ऑफर करेगा. अगर आप ऐसे किसी फाइल को डाउनलोड कर रहे हैं जो आपके डिवाइस के लिए हार्मफुल हो सकते हैं तो आपको इसे गूगल को भेज कर स्कैन करवाना होगा. 
 

Google
  • 5/6

ज्यादा एनालिसिस के लिए Google Safe Browsing पर फाइल अपलोड हो जाएगा. अगर फाइल अनसेफ हुआ तो गूगल इसको लेकर आपको चेतावनी देगा. हालांकि ये ऑप्शनल रखा गया है यानी आप बिना स्कैन किए भी फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं. 
 

Google Chrome
  • 6/6

हमारी सलाह रहेगी बिना स्कैन किए फाइल को डाउनलोड ना करें. ये आपके सेफ्टी के लिए बहुत जरूरी है. Chrome 91 के साथ इस फीचर्स को सभी के लिए जारी किया जाएगा. Enhanced Safe Browsing को एनेबल करने के लिए आपको सेटिंग में जाकर Privacy and security में Safe Browsing on Android ऑप्शन पर जाना होगा.

Advertisement
Advertisement