scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Google ड्राइव में आया ऑफलाइन मोड का सपोर्ट, बिना इंटरनेट भी फाइल्स कर सकेंगे एक्सेस

Google Drive
  • 1/6

Google Drive ने अब ऑफलाइन मोड का सपोर्ट ऑफर किया जा रहा है. कंपनी ने इस अपडेट की घोषणा हालिया ब्लॉग में दी है. यूजर्स अब PDFs, Office फाइल्स और इमेजेस को ऑफलाइन तौर पर एक्सेस कर पाएंगे. हालांकि, इसके लिए पहले फाइल्स को ऑफलाइन उपलब्ध होने के लिए मार्क करना होगा. इसके बाद यूजर्स फाइल्स को इंटरनेट ना होने के बाद एक्सेस कर पाएंगे.

Google Drive
  • 2/6

याद के तौर पर बता दें गूगल ने इस फीचर की बीटा टेस्टिंग साल 2019 में शुरू की थी. इससे यूजर्स वेब में गूगल ड्राइव इस्तेमाल करते हुए नॉन-गूगल फाइल्स को ऑफलाइन उपलब्ध होने के लिए मार्क कर सकते थे. अब इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है. यानी अब कोई भी PDFs, images और Microsoft ऑफिस डॉक्यूमेंट्स को ऑफलाइन एक्सेस करने के लिए सेलेक्ट कर सकते हैं.

Google Drive
  • 3/6

ऐसा करने केलिए गूगल ड्राइव का डेस्कटॉप ऐप Mac या विंडोज में पहले से इंस्टॉल हुआ होना जरूरी है. साथ ही वेब में ड्राइव सेटिंग्स में 'ऑफलाइन' एक्सेस का ऑप्शन भी इनबेल किया जाना जरूरी है.

Advertisement
Google Drive
  • 4/6

सेटअप प्रोसेस पूरा होने  के बाद सपोर्टेड फाइल्स में राइट क्लिक करने पर आपको 'Available offline' का टॉगल नजर आ जाएगा. ये फीचर सभी गूगल वर्कस्पेस कस्टमर्स, क्लाउड आइडेंटिटी फ्री, क्लाउड आइडेंटिटी प्रीमियम, G Suite बेसिक और बिजनेस कस्टमर्स के लिए जारी कर दिया गया है. साथ ही गूगल ने इसे पर्सनल अकाउंट होल्डर्स के लिए भी जारी कर दिया है.

Google Drive
  • 5/6

अगर आपका 15GB फ्री स्टोरेज खत्म हो गया है तो आप गूगल ड्राइव का इस्तेमाल जारी रखने के लिए एडिशनल स्टोरेज खरीद सकते हैं. भारत में यूजर्स मंथली और ईयरली प्लान्स सेलेक्ट कर सकते हैं.

Google Drive
  • 6/6

गूगल 130 रुपये में एक महीने के लिए 100GB ऑफर करता है. अगर आपको ज्यादा स्पेस चाहिए तो आप 2TB स्टोरेज ले सकते हैं. इसके लिए आपको हर महीने 650 रुपये देना होगा. इसी तरह हर महीने 200 रुपये देने पर आपको 200GB डेटा मिलेगा.

Advertisement
Advertisement