Apple Watch दुनिया का बेस्ट सेलिंग स्मार्टवॉच कई सालों बना हुआ है. इससे मुकाबला करने के लिए अब Google, Fitbit और Samsung ने पार्टनरशिप कर ली है. Google I/O 2021 में Google ने इसको लेकर अनाउंस किया. Google ने अनाउंस किया ये अपने Wear OS और Samsung Tizen OS को मर्ज कर रहा है.
Google लगातार स्मार्टवॉच मार्केट में पिछड़ रहा है. इसको लेकर गूगल ने Fitbit को खरीदा भी था. अब ये Apple Watch को टक्कर देने Samsung को भी अपने साथ जोड़ रहा है. Google स्मार्टवॉच के लिए Wear OS और Tizen OS को मिलाकर OS तैयार करेगा.
Google ने अपने ब्लॉग में कहा है Wear OS और Tizen OS के साथ आ जाने से यूजर्स को फास्टर परफार्मेंस, ज्यादा बैटरी लाइफ और ज्यादा ऐप्स स्मार्टवॉच के लिए मिलेगा. इससे यूजर्स को एक नए तरह UI एक्सपीरियंस उनके फेवरेट गूगल अपडेट के साथ मिलेगा. आपको बता दें Google Wear OS पर ध्यान देगा जबकि Fitbit स्मार्टवॉच को लॉन्च करेगा.
Google I/O 2021 में नए स्मार्टवॉच ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर कोई फोटो नहीं शेयर नहीं किया गया है. Google ने दावा किया लेटेस्ट चिपसेट पर ऐप्स 30 परसेंट फास्ट स्टार्ट होगा. इसके अलावा इसपर स्मूथ यूजर इंटरफेस एनिमेशन और मोशन मिलेगा.
बेहतर और लंबी बैटरी लाइफ के लिए OS के लोअर लेयर्स को ऑप्टिमाइज्ड किया गया है. इससे हार्ट रेट सेंसर पूरे दिन तक काम करता रह सकता है. Google के अनुसार पूरी रात आपकी नींद को ट्रैक करने के बाद भी अगले दिन के लिए बैटरी बची रहेगी.