scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Google I/O 2021 highlights: जानें कंपनी के सभी नए अनाउंसमेंट्स

Google I/O 2021 highlights
  • 1/6

Google के एनुअल I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हो गई है. इसकी शुरुआत माउंटेन व्यू कैलिफोर्निया में प्रोडक्ट कीनोट से हुई. इसमें गूगल ने Maps और Workspace के लिए अपडेट्स को पेश किया. साथ ही कंपनी ने एंड्रॉयड और WearOS प्लेटफॉर्म्स के नए वर्जन को भी पेश किया. हम यहां आपको एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस में हुए सभी मेजर अनाउंसमेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

 

Google I/O 2021 highlights
  • 2/6

एंड्रॉयड 12

गूगल ने एंड्रॉयड के नए वर्जन को पेश किया. इस सॉफ्टवेयर से दुनिया के ज्यादातर स्मार्टफोन्स चलते हैं. एंड्रॉयड 12 के डिजाइन में काफी बड़ा बदलाव किया गया है. ऐसा बदलाव OS की हिस्ट्री में कभी देखने को नहीं मिला था. इसमें लॉक स्क्रीन से होम स्क्रीन तक और सिस्टम सेटिंग्स तक सबकुछ बदल दिया गया है. नया इंटरफेस पहले से ज्यादा वाइब्रेंट है. एंड्रॉयड 12 साल के अंत तक आएगा. हालांकि, इसका पब्लिक बीटा पहले से ही उपलब्ध है.

Google I/O 2021 highlights
  • 3/6

Tizen के साथ मर्ज हुआ WearOS

गूगल ने WearOS के नए वर्जन को पेश किया और ये अलग है. वजह ये है कि गूगल और सैमसंग WearOS और Tizen मर्ज कर रहे हैं. इन दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के मर्ज होने से ऑलवेज ऑन हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ऐप्स के लिए 30 प्रतिशत फास्ट लोडिंग टाइम और स्मूद एनिमेशन के साथ लंबी बैटरी मिलेगी. गूगल के मुताबिक, डेवलपर्स सिंगल प्लेटफॉर्म के लिए ऐप्स क्रिएट करेंगे. सैमसंग ने कंफर्म किया है कि नेक्स्ट जनरेशन गैलेक्सी वॉच इस यूनिफाइड प्लेटफॉर्म पर रन करेगा. साथ ही Fitbit डिवाइस में भी यही सॉफ्टवेयर मिलेगा.

 

Advertisement
Google I/O 2021 highlights
  • 4/6

गूगल मैप्स में आया नया ऑप्शन

गूगल मैप्स में नया ईको-फ्रेंडली रूट ऑप्शन मिलेगा. जो यूजर्स को सबसे फ्यूल एफिशिएंट बताएगा. साथ ही गूगल मैप्स में सेफर रूटिंग वाला एक और नया ऑप्शन आने वाला है. ये मशीन लर्निंग की मदद से फ्यूल एफिशिएंट रूट्स और रोड, वेदर और ट्रैफिक कंडीशन को ध्यान में रखकर सेफर रूटिंग बताएगा. ताकी लोगों को अचानक रुकना ना पड़े.

Google I/O 2021 highlights
  • 5/6

गूगल वर्कस्पेस में आया स्मार्ट कैनवास

Google Workspaces में नए अपडेट के तहत 'Smart Canvas' को शामिल किया गया है. ये Google Sheets, Docs और Slides का मैशअप लग रहा है. गूगल मीट डीपली इंटीग्रेटेड है और इस साल के अंत तक इसमें कंपैनियन मोड ऐड किया जाएगा. ये लाइटिंग, फ्रेमिंग एंड फोकसिंग और ट्रांसलेशन के लिए AI का यूज करेगा.

Google I/O 2021 highlights
  • 6/6

LaMDA AI प्लेटफॉर्म

मंगलवार को गूगल ने LaMDA की घोषणा की. ये एक नैचुरल लैंग्वेज प्लेटफॉर्म है. ये कंपनी के भीतर फिलहाल R&D स्टेज पर है. इसका उद्देश्य है कि यूजर्स के साथ ज्यादा नैचुरल कन्वर्सेशन हो सके.  जिसमें करंट जनरेशन गूगल असिस्टेंट स्ट्रगल करता है. इसकी एबिलिटी समझाने के लिए गूगल ने दो शॉर्ट वीडियो भी शोकेस किए.

All Photos- Google

Advertisement
Advertisement