scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Android 12: स्मार्टफोन से खुल जाएगी कार, दोस्तों को दूर बैठे शेयर भी कर पाएंगे चाबी

Android 12
  • 1/6

Google ने अपने एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2021 के दौरान अपकमिंग मोबाइल OS एंड्रॉयड 12 के फर्स्ट बीटा वर्जन को पेश किया. साथ ही कंपनी ने उन फीचर्स की भी जानकारी दी जो एंड्रॉयड 12 में आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे. कई फीचर्स के बारे में बताते हुए कंपनी ने ये भी बताया कि जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स अपने स्मार्टफोन को अपनी कारी की चाबी के तौर पर इस्तेमाल कर पाएंगे.

 

Android 12
  • 2/6

कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि वो कार मैन्युफैक्चरर्स के साथ एंड्रॉइड 12 में एक नई डिजिटल कार Key डेवलप करने के लिए काम कर रही है. इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से अपनी एंड्रॉयड ऑटो इनेबल्ड कार को लॉक, अनलॉक और स्टार्ट कर पाएंगे. 

Android 12
  • 3/6

कंपनी इस फीचर को यूजर्स को देने के लिए अल्ट्रा-वाइडबैंड (UWB) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है. गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि NFC इनेबल्ड कार मॉडल्स में कार के डोर पर महज फोन को टैप कर कार को अनलॉक किया जा सकता है.

Advertisement
Android 12
  • 4/6

कंपनी ने ये भी लिखा है कि चूंकि ये पूरी तरह से डिजिटल है ऐसे में अगर आपके दोस्त या रिश्तेदार को आपकी कार की जरूरत है तो Key को सेफ्टी के साथ रिमोटली शेयर कर भी सकते हैं.  

 

Android 12
  • 5/6

गूगल ने कहा है कि आने वाले दिनों में इस फीचर को चुनिंदा Pixel और Galaxy स्मार्टफोन्स में उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही कंपनी BMW और दूसरे कारमेकर्स के साथ उनके अपकमिंग कार्स में इस फीचर को देने के लिए काम भी कर रही है.

 

Android 12
  • 6/6

साथ ही आपको बता दें एंड्रॉयड 12 में यूजर्स को कई और फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. नए OS में मटेरियल यू डिजाइन, नया UI, बेहतर प्राइवेसी कंट्रोल्स, नया क्लॉक एनिमेशन, नए आइकन, नया मीडिया विडगेट, रिडिजाइन्ड ब्राइटनेस स्लाइडर और कई नए सिक्योरिटी फीचर्स भी मौजूद होंगे.

 

Advertisement
Advertisement