Google ने एंड्रॉयड यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए फीचर्स की घोषणा की है. Google ने कहा है नए अपडेट में सेफ्टी पर भी ध्यान दिया गया है. Google ने अपने Messages ऐप के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और Starred मैसेज जैसे फीचर्स की घोषणा की है. इसके अलावा भी कई फीचर्स की घोषणा की गई है.
Google अब Messages ऐप के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर जारी कर रहा है. पहले ये फीचर सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया था. अब जिनके पास भी RCS का एक्सेस है उन्हें ये फीचर दिया जाएगा. यूजर को सेंड बटन के पास लॉक आइकन दिखेगा. इसके लिए सेंडर और रिसीवर दोनों को ये फीचर ऑन रखना होगा साथ ही एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत पड़ेगी.
एंड्रॉयड अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम को ग्लोबली जारी किया जा रहा है. पहले इस फीचर को 2020 में लॉन्च किया गया था. इससे यूजर्स को भूकंप आने के कुछ सेकंड्स पहले अलर्ट किया जाता है. Android Earthquake Alerts System को हाल ही में न्यूजीलैंड और ग्रीस में जारी किया गया था. इसे अब धीरे-धीरे सबके लिए जारी किया जा रहा है.
Google Messages ऐप पर आप किसी बातचीत को Star कर सकते हैं. अब यूजर किसी स्पेसिफिक मैसेज को बुकमार्क कर सकते हैं. इससे जरूरत पड़ने पर उसे तुरंत एक्सेस किया जा सकता है. इसके लिए जिस मैसेज को स्टार करना चाहते हैं उसे होल्ड करके रखें. उसके बाद इसे स्टार कर दें. ये आने वाले टाइम में सबके लिए उपलब्ध होगा.
Gboard में इमोजी किचन रिकमेंडेशन से यूजर्स को इमोजी का सजेशन दिखाया जाएगा जब वो किसी मैसेज को टाइप करेंगे. ये फीचर फिलहाल Gboard बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है. Google ने कन्फर्म किया है ये मैसेज आने वाले टाइम में सभी Gboard यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा जो एंड्रायड 6 या उससे ऊपर के वर्जन पर है.
वॉयस से ऐप को ओपन करने का फीचर भी जारी किया गया है. इससे आप वॉयस से कई कमांड दे सकते हैं. इससे Hey Google, pay my Capital One bill बोल कर आप सीधे ऐप में जाकर टास्क पूरा कर सकते हैं.