scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

इनबॉक्स से खुद ही डिलीट हो जाएंगे OTP, आ रहा है ये नया फीचर

OTP Auto delete
  • 1/6

Google Message ऐप कई स्मार्टफोन का डिफॉल्ट होता है. जिन स्मार्टफोन्स में ये डिफॉल्ट नहीं भी होता है फिर भी कुछ लोग इसे यूज करते हैं. इस ऐप में अब गूगल नए फीचर को जारी करने की तैयारी कर रहा है. 

OTP Auto delete
  • 2/6

इस फीचर से OTP या वन टाइम पासवर्ड मैसेज अपने आप 24 घंटे में फोन से डिलीट हो जाएंगें. OTP का यूज हो जाने के बाद भी ये फोन के मैसेज में रहते हैं. अब इस नए फीचर से ये ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाएगें. इससे फोन की भी काफी स्पेस बचेगा. 
 

OTP Auto delete
  • 3/6

XDA Developers की रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर को Google Message ऐप के बीटा वर्जन में दे दिया गया है. इसके लिए ऐप का बीटा वर्जन 7.5.048 होना चाहिए. अगर आपके पास Google Message का बीटा वर्जन 7.5.048 वाला ऐप है लेकिन फिर भी आप इसे यूज नहीं कर पा रहे तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. ये सभी टेस्टर के लिए जारी नहीं किया गया है. 
 

Advertisement
OTP Auto delete
  • 4/6

इस फीचर को सबसे पहले पिछले साल सितंबर में देखा गया था. इसमें यूजर्स अपने मैसेज को कैटेगरी के हिसाब से तय कर सकते है. इस कैटेगरी पर्सनल, ट्रांजैक्शन, ऑफर और ओटीपी शामिल है. “view messages by category” ऑप्शन का यूज करके आप मैसेज को कैटेगरी के बांट सकते है. इस के नीचे ऑटो-डिलीट OTP का ऑप्शन दिया गया है. इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने से ओटीपी 24 घंटे के बाद हमेशा के लिए आपके फोन से डिलीट हो जाएगी. 
 

OTP Auto delete
  • 5/6

OTP का ज्यादातर यूज ट्रांजैक्शन और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के लिए होता है. एक फिक्स समय के बाद ये एक्सपायर्ड भी हो जाता है. मैसेज में ये फिर भी स्टोर रहता है. अब इस फीचर के आने से आपका मैसेज बॉक्स साफ-सुथरा नजर आएगा. 
 

OTP Auto delete
  • 6/6

ये फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में ही उपलब्ध है. जल्द ही इस पब्लिक किया जा सकता है. कब तक ये फीचर को लॉन्च किया जाएगा कंपनी ने इसपर कुछ नहीं बोला है. Google Message ऐप में हाल में ही शेड्यूल मैसेज फीचर को लॉन्च किया गया था. इस फीचर की मदद से आप अपने मैसेज को शेड्यूल कर सकते है. 

Advertisement
Advertisement