Google ने पिछले महीने Google Play Best of 2021 अवॉर्ड के विनर की घोषणा कर दी थी. इसमें उन ऐप्स या गेम्स को विजेता बनाया जाता है जिसने इस साल लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है.
Google दावा करता है कि विनर किसी भी डेवलपर का ऐप या गेम हो सकता है. इसके लिए डेवलपर का पॉपुलर होना जरूरी नहीं है. कंपनी के अनुसार छोटे-बड़े या उभरते हुए डेवलपर के भी ऐप्स इसमें शामिल किए जाते हैं.
गूगल के अनुसार भारत में कई डायवर्स ऐप रेंज हैं जिन्होंने लोगों को उनकी डेली नीड में मदद की. Google के अनुसार साल 2021 के बेस्ट 5 ऐप्स की लिस्ट हम यहां पर आपको बता रहे हैं. लिस्ट में शामिल ऐप को आप भी अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड करके इनका फायदा उठा सकते हैं.
इस लिस्ट में पहले नंबर पर Bitclass ऐप शामिल है. कंपनी का दावा है ये दुनिया का सबसे बड़ा लाइव लर्निंग प्लेटफॉर्म है. ये बेकिंग, डांस, म्यूजिक, एक्टिंग, पर्सनल फाइनेंस जैसे कैटेगरी में फ्री क्लास ऑफर करता है.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर FrontRow है. ये भी ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म है. इसमें यूजर्स को सिंगिंग, क्रिकेट, डांस और दूसरे एरिया के सेलिब्रिटी के क्रिएट किए गए कंटेंट को एक्सक्लूसिव एक्सेस कर सकते हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पॉपुलर ऑडियो-बेस्ड सोशल मीडिया नेटवर्क Clubhouse: The Social Audio App है.
Clubhouse: The Social Audio App में आप फेवरेट टॉपिक पर ग्रुप ऑडियो चैट कर सकते हैं. इसके बाद इस लिस्ट में Hotstep ऐप शामिल है. ये ऐप डासंर्स, फिटनेट लवर्स के लिए है जो मजे में मजे में डांस सीखना चाहते हैं. इसके बाद इस लिस्ट Sortizy ऐप आता है. ये कूक रेसिपी कार्ड्स, मीड प्लानर और ग्रोसरी लिस्ट ऑफर करता है.