scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Google Maps में अब दिल्ली के यात्री रियल टाइम में देख सकेंगे बस से जुड़ी जानकारी, ऐसे करें यूज

Google Maps
  • 1/7

Google Maps ने एक नया फीचर जारी किया है. अब Google Maps दिल्ली के यात्रियों को रियल टाइम में बस की जानकारी दिखाएगा. Google ने बताया पब्लिक ट्रांसपोर्ट कभी-कभी अनिश्चित हो सकता है. इसको लेकर अगर यात्रियों के पास जानकारी होगी तो वो बेहतर तरीके से यात्रा को प्लान कर सकते हैं.

Google Maps
  • 2/7

इसके लिए Google ने दिल्ली परिवहन मंत्रालय, दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (DIMTS), इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली (IIIT)) और Lepton सॉफ्टवेयर के साथ मिलकर काम किया है. इस फीचर के आ जाने से Google Maps पर बस के आने-जाने के सही समय के बारे में जानकारी लोगों को मिल सकेगी. इससे लोगों के लिए अपनी यात्राओं की योजना बनाना आसान हो जाएगा.

Google Maps
  • 3/7

Google ने बताया कि आजादपुर टर्मिनल और पंजाबी बाग टर्मिनल के बीच यात्रा करने वाले दिल्ली के यात्री इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वो ये भी देख सकेंगे कि अगला बस स्टॉप कब आ रहा है. यूजर्स इस बात की भी जानकारी ले सकते हैं कि उनके यात्रा में कितना समय लगने वाला है.

Advertisement
Google Maps
  • 4/7

अगर उनके बस आने में देरी है तो इसके बारे में भी गूगल मैप्स से जानकारी प्राप्त की जा सकती है. नए कंडीशन्स के हिसाब से Google ट्रांजिट टाइम को अपने आप अपडेट कर देगा. रियल टाइम जानकारी के आधार पर आने जाने का समय गूगल मैप्स पर रेड या ग्रीन कलर में मार्क किया जाएगा.

Google Maps
  • 5/7

इसको यूज करने के लिए दिल्लीवासी को कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे. इसके लिए सबसे पहले अपने फोन (एंड्रॉयड या आईओएस) में Google Maps ऐप को ओपन कर लें. Google Maps को ओपन करने के बाद अपने डेस्टिनेशन को इसमें डाल कर गो पर क्लिक करें. इसके बाद इसमें सोर्स और डेस्टिनेशन लोकेशन को दर्ज करें. 

Google Maps
  • 6/7

अगर पहले से सेलेक्ट नहीं है तो transit आइकन को सेलेक्ट कर लें. इससे आपको बस नंबर, टाइम, रियल टाइम आगमन की जानकारी रेड या ग्रीन कलर में हाइलाइटेड मिलेगी.

Google Maps
  • 7/7

यूजर्स रूट्स पर क्लिक करके रूट्स स्टॉप के बारे में जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा बस स्टॉप पर टैप करके सभी आने वाले बस के बारे में जानकारी ले सकते हैं. यूजर्स किसी पार्टिकुलर बस स्टॉप के बारे में रियर टाइम जानकारी भी ले सकते हैं.

Advertisement
Advertisement