Google Maps किसी जगह पर पहुंचने के लिए आजकल काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही लोगों को बेहतर एक्सपीरिएंस देने के लिए गूगल लगातार नए-नए फीचर्स मैप्स में ऐड भी करता रहता है. अब ऐसा ही एक फीचर मैप्स में दस्तक देने जा रहा है.
Android Police की रिपोर्ट के मुताबिक, अब गूगल मैप्स रास्ते में पड़ने वाले टोल्स की संभावित कीमतों और दूसरी कीमतों के बारे जानकारी देगा. इस फीचर्स को यूजर्स को काफी फायदा होगा. इससे उन्हें ये तय करने का समय मिलेगा कि वे टोल को छोड़ना चाहते हैं या उसी रास्ते पर चलना चाहते हैं.
मौजूदा वक्त में गूगल मैप्स पर टोल रोड दिखाई देते हैं. लेकिन, ऐप टोल की कीमतों की जानकारी नहीं देता. ऐसे में ये चीजें अब बदलने वाली हैं. पब्लिकेशन ने बताया कि Google Maps Preview Program यूजर्स को एक मैसेज भेजा गया, जिससे ये कंफर्म हुआ कि मैप्स में ये फीचर दस्तक देने वाला है. यानी लोग अब ट्रैवल करते वक्त टोल की कीमतों को जल्द ही देख पाएंगे.
रिपोर्ट में बताया गया है कि यूजर्स द्वारा सेलेक्ट किए जाने से पहले कीमतें ड्राइविंग रूट के साथ डिस्प्ले होंगी. फिलहाल ये साफ नहीं है कि कंपनी कब इस फीचर को सभी के लिए जारी करेगी. साथ ही ये भी साफ नहीं है कि इसे केवल सीमित बाजारों के लिए उतारा जाएगा या सभी बाजारों के लिए.
साथ ही आपको बता दें इस महीने की शुरुआत में iPhone यूजर्स के लिए गूगल मैप्स में तीन नए फीचर जारी किए गए थे. पहला ये अब iOS यूजर्स iMessage के जरिए अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते हैं.