scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Google चला WhatsApp की राह? गूगल मैसेज ऐप में WhatsApp जैसे फीचर्स

Google Message
  • 1/6

Google ने अपने डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप Google Messages में कई फीचर्स ऐड किए हैं. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए ये और भी कई फीचर्स ऐड कर रहा है. अब खबर आ रही है इसमें Apple iMessage के एक फीचर को जोड़ा जा रहा है. 
 

Google Message
  • 2/6

Google Messages में पिन चैट को फीचर भी हमें जल्द देखने को मिल सकता है. ये फीचर पहले से ही Apple iMessage और WhatsApp पर मौजूद है. इसे XDA Developers ने स्पॉट किया है.

Google Message
  • 3/6

XDA Developers के अनुसार एक नए फंक्शन पर काम कर रहा है जिससे यूजर्स चैट को ऐप के टॉप पर पिन कर सकेंगे. Google Messages APK के वर्जन 8.1.050 में इस फीचर को देखा गया है. ये स्टेबल वर्जन फिलहाल अपडेटेड एंड्रॉयड वर्जन पर देखा गया है. 
 

Advertisement
Google Message
  • 4/6

रिपोर्ट में कहा गया है ऐप कोड 'Pin to top' को रेफर कर रहा है. इसके अलावा इसमें 'Unpin from top' को भी जिक्र है. माना जा रहा है इस फीचर से तीन चैट्स को एक बार टॉप पर पिन किया जा सकता है. WhatsApp पर तीन चैट्स को पिन करने का ऑप्शन दिया गया है. 
 

Google Message
  • 5/6

इसके अलावा XDA Developers ने ये भी बताया Google एक और फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर से यूजर किसी मैसेज को स्टार कर सकेंगे. फिर से आपको बता दें ये फीचर भी WhatsApp पर पहले से मौजूद है. 
 

Google Message
  • 6/6

इस फीचर से जरूरी मैसेज को मार्क किया जा सकता है. जरूरत पड़ने पर इसे सेपरेट सेक्शन में एक्सेस किया जा सकता है. इसके अलावा आपको बता दें गूगल 1 जून से Google Photos पर अनलिमिटेड इमेज के बैकअप को खत्म कर रहा है. हर गूगल अकाउंट के साथ 15GB फ्री स्टोरेज दिया जाता है उसका यूज यूजर को करना होगा या इस सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

Advertisement
Advertisement