मुकेश अंबानी के रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म पर 34,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करने के बाद अब अमेरिकी टेक दिग्गज कंपनी गूगल Airtel में भारी भरकम निवेश कर सकती है. ये निवेश कई हजार करोड़ का हो सकता है. भारतीय बाजार में Airtel जियो का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) को मामले से जुड़े सोर्सेज ने बताया कि सुंदर पिचाई के नेतृत्व वाली कंपनी पिछले करीब एक साल से एयरटेल से बातचीत कर रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बातचीत एडवांस्ड स्टेज पर है और ये डील काफी बड़ी भी हो सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों कंपनियों के टॉप एग्जीक्यूटिव और उनकी लीगल टीम डील की बारीकियों पर काम कर रही हैं. पब्लिकेशन ने गूगल और एयरटेल से इस मामले में बात करनी चाही. हालांकि, दोनों ही कंपनियों की ओर इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया गया.
साथ ही गूगल ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या Jio के साथ उसका सौदा कंपनी पर प्रतिद्वंद्वी के साथ डील करने पर कोई प्रतिबंध लगाता है. वैसे अगर गूगल-एयरटेल की डील कामयाब होती है तो ये सुनील मित्तल के लिए राहत की खबर होगी. क्योंकि, उनकी कंपनी को टेलीकॉम सेक्टर में जियो से लगातार कड़ा मुकाबला मिल रहा है.
आपको बता दें जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री लेकर इस सेक्टर का वित्तीय मॉडल ही हिला दिया था. कंपनी ने कॉल तो फ्री किया ही था. डेटा भी बेहद सस्ते में उपलब्ध कराया था और कंपनी अभी भी काफी सस्ते में डेटा उपलब्ध कराती है.