scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Google Photos कल से फ्री नहीं रहेगा, 130 रुपये से शुरू होंगे प्लान्स

Google One Plan
  • 1/6

अमेरिकी टेक कंपनी गूगल कल से जीमेल यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव कर रही है. दरअसल भारत में अब कंपनी ने Google One सर्विस लॉन्च कर दिया है. कंपनी का मकसद इससे ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना है. कल से आपको भी पैसे देने पड़ सकते हैं. 

Google One Plan
  • 2/6

दरअसल गूगल अपने वादे के मुताबिक हर जीमेल यानी गूगल अकाउंट होल्डर को फ्री गूगल फोटोज स्पेस देता था. हर महीने एक्स्प्रेस क्वॉलिटी या हाई क्वॉलिटी अनलिमिटेड फोटोज गूगल फोटोज ऐप पर अपलोड कर सकते थे. 1 जून से इसके लिए पैसे लगेंगे. आइए जानते हैं Google One प्लान के बारे में. 

Google One Plan
  • 3/6

अब एक्सप्रेस क्वॉलिटी, हाई क्वॉलिटी और ऑरिजनल क्वॉलिटी हर किसी के लिए पैसा लगेगा. 15GB आपको मिलेंगे, इसमें ही आप जीमेल, गूगल ड्राइव और गूगल फोटोज यूज करेंगे. जैसे ही 15GB खत्म हुआ आप ईमेल सेंड या रीसिव नहीं कर पाएंगे. इसके लिए दो ऑप्शन्स हैं - या तो अपना डेटा डिलीट कीजिए या फिर गूगल से स्पेस खरीदिए. 

Advertisement
Google One Plan
  • 4/6

Google One के तहत जो पहला स्टोरेज प्लान है वो 130 रुपये का है. ये हर महीने देना होगा. इतने में आपको 100GB का क्लाउड स्पेस मिल जाएगा. इसके अलावा गूगल एक्सपर्ट्स से आप सपोर्ट ले सकेंगे, फैमिली मेंबर्स ऐड कर सकेंगे या एक्स्ट्रा मेंबर्स जोड़ पाएंगे. 100GB के लिए सालाना प्लान लेंगे तो आपको 1,300 रुपये देने होंगे. अब दूसरे प्लान के बारे में बताते हैं. 

Google One Plan
  • 5/6

दूसरा प्लान है 210 हर महीने का. यहां  आपको 200GB का क्लाउड स्टोरेज मिल जाएगा. साल भर के लिए लेंगे तो 2,100 रुपये लगेंगे. इस प्लान के साथ भी गूगल एक्सपर्ट्स ऐक्सेस और फैमिली मेंबर्स ऐड करने का ऑप्शन मिलेगा. यानी आप चाहें तो स्पेस को बांट भी सकते हैं. 
 

Google One Plan
  • 6/6

तीसरा प्लान है 2TB स्टोरेज का. इसके लिए आपको हर महीने 650 रुपये देने होंगे और साल के 6,500 रुपये हैं. इस प्लान के तहत भी गूगल एक्स्पर्टस ऐक्सेस और फैमिली ऐड करने का ऑप्शन मिलेगा. 

Advertisement
Advertisement