scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

I/O 2021: प्राइवेट फोल्डर समेत कई नए फीचर्स Google Photos में हुए शामिल

Google IO
  • 1/7

Google I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हो चुकी है. कल यानी 18 मई को इसका पहला दिन था. इस कॉन्फ्रेंस में Google ने कई नए फीचर्स को अनाउंस किया. इस कॉन्फ्रेंस में Android 12 को भी पेश किया गया. Google I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस में Google Maps से लेकर Google Photos तक के नए फीचर्स के बारे बताया गया. 
 

Google IO
  • 2/7

Google Photos के जो नए फीचर्स के बारे में बताया गया है उसमें सबसे पहला फीचर पासकोड प्रोटेक्टेड लॉक्ड फोल्डर है. Locked Folder स्पेस में यूजर्स अपने प्राइवेट फोटो को सेव कर सकते हैं. इस फोल्डर में सेव फोटो स्क्रॉल करते टाइम यूजर्स को नहीं दिखेगा. 
 

Google IO
  • 3/7

Locked Folder को सबसे पहले गूगल पिक्सल डिवाइस पर उपलब्ध करवाया जाएगा. गूगल पिक्सल के बाद इसे दूसरे एंड्रॉयड डिवाइस के लिए भी जारी किया जाएगा. Pixels डिवाइस पर यूजर्स के पास लॉक्ड फोल्डर में कैमरा ऐप से ही फोटो और वीडियो को डायरेक्टली स्टोर किया जा सकता है. 
 

Advertisement
Google Photos
  • 4/7

लॉक्ड फोल्डर के अलावा Google Photos में Memories में भी चेंज किए गए है. Memories से आप पहले के साल से फोटो, नए हाईलाइट्स, मूवमेंट्स विथ लव वन, फेवरेट एक्टिविटी दिखाए जाते हैं. कई बार ये आपको वैसे फोटो भी दिखा देता है जिसे आप भूलना चाहते हैं. इस बात को ध्यान में रख कर नए फीचर को डिजाइन किया गया है. 

Google Photos
  • 5/7

कुछ लोगों के फोटो या कुछ टाइम पीरियड के फोटो को आप कंट्रोल करके हाईड कर सकते हैं. इस फीचर को इसी साल शुरू किया जाएगा. Google Photos से आप अपने ग्रिड में Memories को कंट्रोल कर सकते हैं. आप किसी ट्रिप हाइलाइट को रिनेम कर सकते हैं. आने वाले टाइम में आप सिंगल फोटो किसी मेमोरी से हटा सकते हैं.
 

Google Photos
  • 6/7

इसके अलावा आप Best of Month Memories को भी रिमूव कर सकते हैं. आप moments सेलिब्रेट पर बेस्ड मेमोरी को रिनेम या रिमूव कर सकते हैं. आने वाले टाइम में इसमें आपको कई नए टाइप के Memories के ऑप्शन को दिया जाएगा. इसमें Diwali, Lunar New Year, Hanukkah और भी बहुत कुछ शामिल होंगे. 
 

Google Photos
  • 7/7

1 जून से Google Photos की फ्री सर्विस खत्म हो रही है. यानी अब यूजर्स को हाई-क्वालिटी फोटो Google Photos पर स्टोर करने के लिए स्टोरेज खरीदना पड़ेगा. हालांकि यूजर्स को 15GB तक का स्टोरेज दिया जाएगा.  
 

Advertisement
Advertisement