Google Photos का अनलिमिटेड फोटो और वीडियो स्टोरेज बैकअप आज से खत्म हो रहा है. अब यूजर्स को फ्री स्टोरेज खत्म होने के बाद इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा. एक Google अकाउंट में यूजर्स को 15GB स्टोरेज दिया जाता है. ये स्टोरेज खत्म होने के बाद यूजर्स को और स्टोरेज लेना होगा. इसके लिए पेमेंट करना होगा.
इसे आप Google Photos सेटिंग में जाकर चेक कर सकते हैं. Google Photos पर 100GB स्टोरेज के लिए आपको 130 रुपये महीने के देने होंगे. आप चाहे तो इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं या आप दूसरे ऑप्शन्स को भी देख सकते हैं. यहां आपको Google Photos के कुछ ऑप्शन्स के बारे में बता रहे हैं जिसे आप ट्राई कर सकते हैं.
Google ने कहा है आपके पुराने फोटो और वीडियो बैकअप इस कोटा में काउंट नहीं किए जाएंगे. आज से अपलोड होने वाले फोटो और वीडियो आपके अकाउंट स्टोरेज को यूज करेंगे. अगर आप काफी फोटो और वीडियो को बैकअप करते हैं तो ये जल्दी भर जाएगा.
Flickr
Google Photos पर आपको मैक्सिमम रेज्योलूशन 2048 पिक्सल तक के ही फोटो को अपलोड करने का ऑप्शन दिया गया है. Flickr के पेड प्लान से आप इसके सर्विस पर अनलिमिटेड अपलोड कर सकते हैं. इसकी कीमत भी गूगल के सबसे महंगे प्लान से काफी कम है. इसके लिए आपको 580 रुपये महीने देने होंगे जबकि Google Photos के 2TB प्लान के लिए 650 रुपये महीने के देने होते हैं.
Microsoft OneDrive
Microsoft OneDrive को पहले SkyDrive के नाम से जाना जाता था. Microsoft OneDrive यूजर्स को Microsoft365 सब्सक्रिप्शन के तहत 1TB स्टोरेज देता है. अगर आप बिना Office वाला सस्ता प्लान लेना चाहते हैं तो आप Microsoft OneDrive के 140 रुपये वाले प्लान को ले सकते हैं. इसमें 100 GB क्लाउड स्टोरेज दिया जाता है.