Google का डेवेलपर कॉन्फ्रेंस Google I/O कल यानी 18 मई से शुरू हो रहा है. ये 20 मई तक चलेगा. इस दौरान सबकी निगाहें Android 12 पर टिकी हैं. इसके अलावा लोगों को ये भी उम्मीद है कि इस दौरान Pixel 6 भी देखने को मिलेगा. Pixel 6 और Pixel 6 Pro की भी तस्वीरें लीक हो रही हैं.
बहरहाल Android 12 के बड़े फीचर्स लीक हो गए हैं. लॉन्च से पहले Android 12 का इंट्रो वीडियो भी लीक हो गया है. टिप्स्टर Jon Proesser ने गूगल का ये नया लीक शेयर किया है. इसमें Android 12 के नए फीचर्स के बारे में बताया गया है. इन्होंने Pixel 6 और Pixel 6 Pro का भी रेंडर शेयर किया है.
Android 12 में इस बार कई बड़े बदलाव तो देखने को मिलेंगे ही साथ ही यूजर इंटरफेस में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है. Android 12 में नया म्यूजिक विजेट देखने को मिलेगा. नोटिफिकेशन बार में भी कई बदलाव हैं. ब्लूटूथ और वाईफाई के टॉगल को भी बदल दिया गया है.
नया वेदर विजेट, क्लॉक विजेट और स्क्रीन के टॉप में क्वॉक को भी पूरी तरह से नया लुक दिया गया है. Android 12 के एनिमेशन में भी बदलाव देखने को मिलेंगे. कीबोर्ड ऐप में भी बदलाव देखने को मिलेगा और साथ ही लॉक स्क्रीन पर एक बिग क्लॉक ऑप्शन मिलेगा.
ये डिजाइन चेंज की बात है, लेकिन जाहिर है नए एंड्रॉयड में नए फीचर्स भी मिलेंगे. इसके बारे में एक से दो दिन के अंदर पूरी जानकारी आ जएगी. Android 12 की टेस्टिंग पहले से ही शुरू हो गई है और डेवेलपर इसकी टेस्टिंग कर रहे हैं. वीडियो की बात करे तो Android 12 के इस कथित वीडियो में भी विजुअल चेंज देखे जा सकते हैं.