scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Google Pixel 9a के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, इतनी कीमत पर हो सकता है लॉन्च

Google Pixel 9a
  • 1/7

Google Pixel 9 सीरीज का सबसे सस्ता फोन Pixel 9a अगले साल लॉन्च हो सकता है. कंपनी इस फोन को अगले साल मई में लॉन्च कर सकती है. इस डिवाइस का स्पेसिफिकेसन्स और लॉन्च प्राइस लीक हुआ है. गूगल का ये फोन दमदार फीचर्स के साथ आएगा.

Google Pixel 9a
  • 2/7

रिपोर्ट्स की मानें तो ये फोन Pixel 8a की कीमत पर लॉन्च होगा. इस हैंडसेट में 5100mAh की बैटरी दी जा सकती है. डिवाइस Tensor G4 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें आपको 48MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इस फोन के फीचर्स और कीमत लीक हुई हैं.

Google Pixel 9a
  • 3/7

लेटेस्ट रिपोर्ट्स में Google Pixel 9a की संभावित कीमत, कलर ऑप्शन और जरूरी स्पेसिफिकेशन्स लीक हुई हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो ये स्मार्टफोन 499 डॉलर (लगभग 42 हजार रुपये) की कीमत पर लॉन्च हो सकता है. ये कीमत 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. कंपनी इस हैंडसेट को Pixel 8a वाली कीमत पर लॉन्च कर सकती है. 

Advertisement
Google Pixel 9a
  • 4/7

ये स्मार्टफोन Pixel 9 वाले कलर ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है. इस हैंडसेट में 6.285-inch का Actua डिस्प्ले मिल सकता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2700 Nits की होगी. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass 3 दिया जा सकता है. 

Google Pixel 9a
  • 5/7

स्मार्टफोन Google Tensor G4 प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें Titan M2 सिक्योरिटी चिप दिया जाएगा. डिवाइस में 8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज मिलेगा. हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मेन लेंस 48MP का होगा. 

Google Pixel 9a
  • 6/7

इसके अलावा 13MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है. वहीं फ्रंट में कंपनी Pixel 8a वाला सेल्फी कैमरा ही दे सकती है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5100mAh की बैटरी मिलेगी. बता दें कि Pixel 8a में कंपनी ने 4500mAh की बैटरी दी थी. फोन 23W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. 

Google Pixel 9a
  • 7/7

इसमें 7.5W की वायरलेस चार्जिंग मिल सकती है. इसमें IP68 रेटिंग मिलेगी. कंपनी इसे Android 15 के साथ लॉन्च करेगी. कंपनी इसे 7 साल तक का सॉफ्टवेयर अपडेट ऑफर करेगी. हालांकि, ये सभी जानकारियां लीक्स से आई हैं. इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Advertisement
Advertisement