Google ने देशी सोशल मीडिया और वीडियो शेयरिंग ऐप Bolo Indya को प्ले स्टोर से हटा दिया है. इसको लेकर कहा जा रहा है म्यूजिक कंपनी T-Series ने कॉपीराइट की शिकायत की है. रिपोर्ट के अनुसार इसको लेकर एक साल पहले ही शिकायत की गई थी.
Super Cassettes Industries Pvt Ltd जो T-Series ब्रांड नेम के अंदर ऑपरेट होता है उसने सालभर पहले सोशल मीडिया और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म्स को नोटिस दिया था. इसमें कॉपीराइट कंटेंट को डैमेज करने के लिए 3.5 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा गया था.
कई कंपनियां T-Series के साथ इस को सेटल कर ली जबकि Bolo Indya ने अब तक म्यूजिक कंपनी के साथ सेटल नहीं किया है. T-Series के प्रेसिडेंट नीरज कल्याण ने बताया Bolo Indya आदतन ऑफेंडर है. इसको लेकर हमनें कई नोटिस भेजा था लेकिन वो लगातार हमारे कॉपीराइट का उल्लंघन कर रहे थे. इसको लेकर गूगल को हमनें एप्लीकेबल लॉ के अंदर कार्रवाई करने को कहा था.
लगातार हो रहे कॉपीराइट के उल्लंघन को बचाने के लिए Bolo Indya और दूसरे प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ एक्शन लिया गया. ये सभी कॉपीराइट का उल्लंघन कर रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है Bolo Indya के पास करीब 70 लाख यूजर्स है. इसके स्पोक्सपर्सन ने बताया है वो T-Series और Google के साथ इस पर बात कर रहे हैं. इसको लेकर जल्द वो कोई समाधान निकाल लेंगे. Bolo Indya प्ले स्टोर पर जल्द वापसी करेगा.