साल 2021 खत्म ही होने वाला है. साल 2021 में इंटरनेट का भी लोगों ने काफी यूज किया. यहां पर आपको बता रहे हैं दुनियाभर में लोगों ने Google पर इस साल सबसे ज्यादा क्या सर्च किया.
इस लिस्ट में पहले नंबर पर Australia vs India रहा. क्रिकेट पसंद करने वालों का फेवरेट टॉपिक और सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला टर्म. लोगों ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच को काफी सर्च किया है. इस वजह से इस साल ये दुनियाभर में सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला टर्म बन गया. (फोटो- Getty)
Australia vs India के बाद लोगों ने India vs England मैच को भी खूब सर्च किया. ये दुनियाभर में दूसरा सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला टर्म बन गया. क्रिकेट की दीवानगी ऐसी है कि तीसरे स्थान पर भी क्रिकेट का ही टर्म रहा.
इस साल दुनियाभर में IPL गूगल सर्च के मामले में तीसरे नंबर पर रहा. यानी क्रिकेट का जलवा गूगल सर्च में भी देखने को मिला. ग्लोबली टॉप तीन सर्च टर्म में क्रिकेट ही शामिल हैं. चौथे नंबर पर भी स्पोर्ट्स ही शामिल हैं.
दुनियाभर में इस साल गूगल सर्च में चौथे नंबर पर NBA रहा. क्रिेकेट और बास्केटबॉल के बाद पांचवें स्थान पर फुटबॉल ने कब्जा किया. गूगल पर Euro 2021 काफी हॉट ट्रेंडिंग टॉपिक रहा.