scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Google अकाउंट को हैकर्स से बचाने के लिए कंपनी इस फीचर को सब के लिए जारी कर रही है

Google
  • 1/6

Google जल्द ही अपने यूजर्स के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन (2SV) या टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑटोमैटिकली जारी करने वाला है. इसको लेकर Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है. Google अभी यूजर्स को टू-स्टेप वेरिफिकेशन को यूज करके के लिए ऑप्शन देता है. 

Google
  • 2/6

अगर यूजर्स इसको ऐक्सेप्ट करते हैं तो नए लॉगिन होने करने से पहले उनके पहले से लॉगिन डिवाइस पर एक प्रांप्ट आता है. इससे यूजर्स अपने आप को वेरिफाई कर पाते हैं. Google के मुताबिक इस कदम से सिक्योरिटी को काफी बढ़ाया जा सकता है. सिर्फ पासवर्ड रखना ऑनलाइन सिक्योरिटी के लिए खतरा है. 

Google
  • 3/6

Google प्रोड्क्ट मैनेजर और आइडेंटिटी एंड यूजर सिक्योरिटी के डायरेक्टर Mark Risher ने बताया लोग अपने पासवर्ड को काफी स्ट्रांग बनाते हैं. पासवर्ड को कोई क्रैक ना करें इसके लिए वो उसे लंबा और जटिल भी बनाते हैं. 

Advertisement
Google
  • 4/6

ऐसे पासवर्ड का यूज वो कई अकाउंट के लिए करते हैं. Risher के अनुसार 66 परसेंट अमेरिकी मानते हैं वो एक ही पासवर्ड को कई साइट्स पर यूज करते हैं. इससे बचने के लिए Google पासवर्ड के साथ दूसरे टाइप के वेरिफिकेशन मेथड को लाया है. जल्द ही ये सभी यूजर्स के लिए 2SV या टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन जारी कर देगा. 

Google
  • 5/6

जिन यूजर्स का अकाउंट सही से सेटअप है उनके लिए Google ऑटोमैटिकली टू-स्टेप वेरिफिकेशन शुरू करेगा. अभी फिलहाल Google 2SV में एनरॉल करने का ऑप्शन देता है. आने वाले टाइम में इसे सबके लिए जरूरी कर दिया जाएगा.  

Google
  • 6/6

Google ने हाल ही में पासवर्ड इम्पोर्ट फीचर को लॉन्च किया था. इस फीचर से यूजर्स 1,000 पासवर्ड एकबार में फ्री में अपलोड कर सकते हैं. Google ने हाल ही में ये भी अनाउंस किया था ये Google Play store पर मौजूद सभी ऐप्स के लिए ये जरूरी है कर रहा है वो यूजर्स के डेटा को कैसे स्टोर करते हैं उसकी जानकारी दें. 

Advertisement
Advertisement