scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Google का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, सैमसंग को मिलेगी टक्कर!

Pixel Fold May Launch Soon
  • 1/6

Google, Pixel 6 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है. इस बीच ये जानकारी सामने आई है कि कंपनी इस साल के अंत तक अपना पहला फोल्डेबल यानी Pixel Fold को लॉन्च कर सकती है. फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में फिलहाल सैमसंग का दबदबा है. हाल ही में कंपनी ने Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Flip 3 को भी लॉन्च किया है.

Pixel Fold May Launch Soon
  • 2/6

ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां अब फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लाने के बारे में सोच रही हैं. इस बीच एक डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स के सीनियर डायरेक्टर डेविड नारंजो ने ट्वीट के जरिए Google Pixel Fold को लेकर जानकारी दी है और बताया है कि इसे 2021 की चौथी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा.

 

Pixel Fold May Launch Soon
  • 3/6

गूगल के इस अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफो में बाकी कंपीटिटर्स की तरह 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा और इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा. साथ ही इसमें 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 48MP टेलीफोन कैमरा दिया जाएगा.

Advertisement
Pixel Fold May Launch Soon
  • 4/6

चर्चा ऐसी भी है कि गूगल का अंडर स्क्रीन कैमरा भी कंपनी के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ ही डेब्यू करेगा. रिपोर्ट्स से पता चला है कि गूगल के पहले फोल्डेबल फोन में 12GB रैम के साथ Tensor प्रोसेसर होगा. साथ ही इसमें 512GB स्टोरेज दिए जाने की भी संभावना है.

Pixel Fold May Launch Soon
  • 5/6

गूगल ने फिलहाल आधिकारिक तौर पर अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में जानकारी नहीं दी है. हालांकि, एक फोल्डेबल प्रोटोटाइम की टेस्टिंग को लेकर कंफर्मेशन कंपनी की ओर से दी गई थी.

 

Pixel Fold May Launch Soon
  • 6/6

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल ने फोल्डेबल फोन्स के लिए LTPO OLED पैनल्स के लिए सैमसंग के साथ डील किया है. मिली जानकारी के मुताबिक गूगल के फोल्डेबल फोन में 7.6-इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि गूगल अपने फोल्डेबल की कीमत काफी आक्रामक रख कर सैमसंग के मार्केट शेयर में सेंध लगाने की कोशिश करेगा.

Advertisement
Advertisement