GOQii ने भारत में बच्चों के लिए एक स्मार्ट फिटनेस बैंड GOQii Smart Vital Junior को लॉन्च किया है. इसे हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर और टेम्परेचर लेवल मॉनिटर जैसे फीचर्स के साथ उतारा गया है.
GOQii Smart Vital Junior की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है और ग्राहक इसे कंपनी की ऑनलाइन स्टोर, ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इस फिटनेस बैंड में 33mm कलर डिस्प्ले के साथ स्क्वायर स्क्रीन दी गई है.
ग्राहकों को बैंड के लिए यहां ढेरों ऑप्शन मिलेंगे. ग्राहकों के पास जेब्रा ब्लैक, रेनबो, वाइट एंड पिंक, चेरी एंड क्रीम, बबलगम पिंक, ब्लू एंड वाइट, सैंटा रेड, रेड एंड ब्लैक, ऑलिव ग्रीन और ओशियन ब्लू जैसे ऑप्शन होंगे. GOQii Smart Vital Junior फिटनेस बैंड में कंटीन्यूअस बॉडी टेम्परेचर और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही ये ब्लड ऑक्सीजन लेवल भी चेक कर सकता है.
बच्चों के लिए उतारे गए इस फिटनेस बैंड में स्लीप ट्रैकिंग का भी फीचर मौजूद है. इन सबके साथ ही इसमें 18 एक्टिविटी मोड्स भी दिए गए हैं. वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटेड है.
इन सबके साथ ही इस बैंड में म्यूजिक प्लेबैक, फाइंड योर फोन और रिमाइंडर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये कॉल्स, मैसेज और ऐप्स के नोटिफिकेशन भी देता है. इस बैंड में कई वॉच फेसेस भी मिलेंगे.
इस फिटनेस बैंड को इसलिए डेवलप किया गया है ताकी पैरेंट्स अपने बच्चों की हेल्थ पर नजर रख सकें. ये GOQii मोबाइल ऐप के साथ कंपैटिबल है. इसके जरिए पैरेंट्स अपने बच्चों की तबीयत को चेक कर सकेंगे. पैरेंट्स को GOQii कोच के जरिए बच्चों की हेल्थ के लिए काउंसलिंग भी मिलेगी. यहां बच्चों के लिए स्पेशल वर्कआउट सेशन और डाइट शोज भी मिलेंगे.