गुरुग्राम जिला प्रशासन ने गुरुवार को WhatsApp पर एक डेडिकेटेड Covid-19 हेल्पलाइन लॉन्च किया है. ये नया हेल्पलाइन लोगों को जरूरी जानकारियां देने में और कोविड रिलेटेड रिसोर्सेज हासिल करने में मदद करेगा.
ये नया हेल्फलाइन दो भाषाओं- हिंदी और इंग्लिश में उपलब्ध है और ये फ्री है. यहां से लोगों को पास के RT-PCR टेस्ट सेंटर्स की जानकारी, ऑनलाइन डॉक्टर कंसल्टेशन, बेड्स की उपलब्धता और केयर सेंटर्स जैसे रिसोर्सेज की जानकारी मिल पाएगी. साथ ही इसके जरिए एक पोर्टल पर यूजर्स खुद को एक कोविड पॉजिटिव पेशेंट के तौर पर रजिस्टर भी कर पाएंगे.
गुरुग्राम WhatsApp कोविड हेल्पलाइन को ऐसे करें यूज:
नए हेल्पलाइन नंबर को यूज करने का दो तरीका है. यूजर्स +91 9643277788 नंबर को सेव करने के बाद शुरू करने के लिए Hi लिखकर इस पर मैसेज कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स हेल्पलाइन अकाउंट से सीधे चैटिंग स्टार्ट करने के लिए https://wa.me/919643277788 URL पर भी जा सकते हैं.
जिला प्रशासन की ओर से एक स्टेटमेंट में कहा गया कि ये सर्विस गुरुग्राम के लोगों के लिए है. इसकी मदद से कोविड पेशेंट और उनके परिवार वाले मदद के लिए हमसे संपर्क कर सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि लोगों को घर पर सबसे अच्छा केयर मिल सके. साथ ही हम वॉट्सऐप जैसे पार्टनर्स को आगे आकर इस प्लेटफॉर्म को तैयार करने में हमें सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद देते हैं.
इस हेल्पलाइन को कुछ वॉलंटियर्स के ग्रुप, प्राइवेट सेक्टर ऑर्गेनाइजेशन्स और गुरुग्राम जिला प्रशासन के कई डिपार्टमेंट के सपोर्ट से डेवलप किया गया है. इस सर्विस को WhatsApp Business API पर तैयार किया गया है और ये जरूरतमंदों को तुरंत जानकारी मुहैया कराती है.