Happy New Year: आज नया साल है. कोरोना की वजह से नए साल को घर पर भी मनाना सेफ है. आप दोस्तों को WhatsApp पर विश कर सकते हैं. आप WhatsApp पर केवल टैक्सट या इमेज की जगह स्टिकर से अपने दोस्तों को विश कर सकते हैं.
WhatsApp स्टिकर्स काफी मजेदार होते हैं और इससे आप नए साल को नए तरीके से विश कर सकते हैं. यहां पर आपको WhatsApp स्टिकर भेजने का पूरा तरीका बात रहे हैं.
इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp के लिए आपको New Year स्टिकर्स आसानी से मिल जाएंगे. इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ये काफी आसान है. आपको सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है.
इसके बाद आपको सर्च बार में WhatsApp New Year stickers सर्च करना है. इसके बाद प्ले स्टोर आपको कई अलग-अलग स्टिकर्स पैक दिखाएगा. इसे डाउनलोड करने से पहले आप रेटिंग जरूर देख लें. इसके बाद अपने पसंद के स्टिकर्स पैक को डाउनलोड कर लें.
स्टिकर्स पैक डाउनलोड हो जाने के बाद आपको WhatsApp ओपन करना होगा. यहां पर उस पर्सनल चैट या ग्रुप को ओपन करना होगा. जिसमें आप नए साल के स्टिकर्स भेजना चाहते हैं, इसके लिए आपको इमोजी ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा.