scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

मोबाइल से क्रिप्टो-माइनिंग कर कमाना चाहते हैं पैसे? इन ऐप्स से मिलेगी मदद

Crypto
  • 1/7

क्रिप्टोकरेंसी का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. इस वजह से काफी लोग क्रिप्टो माइनिंग भी करना चाहते हैं. क्रिप्टो माइनिंग को आसान शब्दों में बोले तो ये इसके जरिए आप क्रिप्टोकरेंसी को खोज सकते हैं. इसके लिए काफी पावर की जरूरत होती है. इस वजह से फोन पर इसके यूज को बैन लगा दिया गया था. 

Crypto
  • 2/7

लेकिन अच्छी बात है कि अभी भी कई ऐप्स हैं जिनकी मदद से आप क्रिप्टो माइनिंग कर सकते हैं. ये ऐप्स फोन के प्रोसेसर और मेमोरी का यूज नहीं करते हैं. इन ऐप्स से आप क्रिप्टोकरेंसी को क्लाउड माइन कर सकते हैं. 

HiDollars
  • 3/7

Hi Dollars


इस ऐप को कुछ टाइम पहले ही लॉन्च किया गया था. इसको अब तक 1,00,000 से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. क्रिप्टो को टेलीग्राम या वॉट्सऐप के जरिए भी विदड्रॉ किया जा सकता है. 

Advertisement
GeoCash
  • 4/7

GeoCash


GeoCash के पास खुद का क्रिप्टोकरेंसी है. इससे आप क्रिप्टोकरेंसी GeoDB Coin को हासिल कर सकते हैं. इससे यूजर्स को डेटा जेनरेट करने पर अवॉर्ड भी मिलता है. आप अपने टोकन को दूसरे यूजर्स के साथ एक्सचेंज भी कर सकते हैं. 

Miner Gate
  • 5/7

MinerGate Mobile Miner


ये ऐप काफी यूजर फ्रेंडली है. इसमें काफी कम बैटरी पर भी माइन किया जा सकता है. ये बिटकॉइन और दूसरी करेंसी को सपोर्ट करता है. इससे आसानी से कॉइन को विदड्रॉ किया जा सकता है.

Crypto
  • 6/7

Neon Miner


Neon Miner का यूजर इंटरफेस काफी बढ़िया है. इसके बैनर ऐड्स से कई यूजर्स को दिक्कत हो सकती है. इससे आप प्रोसेसिंग थ्रेड को बढ़ा या घटा सकते हैं. 
 

StormGain
  • 7/7

StormGain


StormGain क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ऑफर करता है. इसे एंड्रॉयड या आईओएस पर चलाया जा सकता है. ये फ्री क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग भी ऑफर करता है. इसमें 10 डॉलर होने के बाद ही आप अमाउंट को विडड्रॉ कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement