2021 का बड़ा Apple California Streaming इवेंट खत्म हो चुका है. कंपनी ने इसमें iPhone 13 सीरीज, Apple Watch Series 7, Apple iPad और Apple iPad mini की घोषणा की. नए डिवाइस के अलावा कंपनी ने नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 15 और iPad OS 15 की भी घोषणा की.
नए Apple iPhones लेटेस्ट iOS 15 पर काम करेंगे. नए iPads-- iPad OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे. पुराने iPhones और iPads के लिए भी नए ऑपरेटिंग सिस्टम को जारी किया जाएगा.
यहां पर आपको बताने जा रहा हैं कि आपके पुराने डिवाइस को ये नया ऑपरेटिंग सिस्टम कब मिलेगा और कौन-से डिवाइस इसके लिए एलिजिबल है. नए ऑपरेटिंग सिस्टम को 20 सितंबर को रिलीज किया जाएगा.
iOS 15 का अपडेट iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone X, iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone SE (2nd generation), iPod Touch (7th generation) और iPhone SE (1st generation) को मिलेगा.
फीचर की बात करें तो नए ऑपरेटिंग सिस्टम में कई फीचर्स ऐड किए गए हैं. इसमें प्राइवेसी एनहेंसमेंट्स के लिए सेंटर स्टेज को भी जोड़ा गया है. इसके अलावा FaceTime को भी एंड्रॉयड और विंडोज सपोर्ट के साथ इम्प्रूव किया गया है.