scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

लेना चाहते हैं महंगा स्मार्टफोन? इस iPhone की कीमत 18 लाख रुपये से ज्यादा है

Caviar iPhone
  • 1/6

Caviar ब्रांड लग्जरी स्मार्टफोन कस्टमाइज करने के लिए जाना जाता है. अब इसने iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max के कस्टम सीरीज को पेश किया है. लेटेस्ट वर्जन Rolex वॉच मॉडल से इंस्पायर्ड है. 
 

Caviar iPhone
  • 2/6

Caviar ने iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max के टोटल 5 मॉडल्स को पेश किया है. इन पांच मॉडल्स की कीमत 6,500 डॉलर से लेकर 25,080 डॉलर के बीच रहेगी. कीमत iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max के साथ स्टोरेज मॉडल पर डिपेंड करती है. 

Caviar iPhone
  • 3/6

इन पांच मॉडल्स में जो सबसे महंगा कस्टमाइज्ड मॉडल है वो Rolex के Rolex Cellini कलेक्शन से इंस्पायर्ड है. iPhone 13 Pro सीरीज के इस कस्टम वेरिएंट में 18-कैरेट व्हाइट गोल्ड का इस्तेमाल ऊपर के हिस्से पर किया गया है.

Advertisement
Caviar iPhone
  • 4/6

नीचे के हिस्से पर ब्राउन क्रोकोडाइल का यूज किया गया है. इसके फ्रेम पर भी 18-कैरेट रोज-गोल्ड का यूज किया गया है. इसकी कीमत 25,080 डॉलर (लगभग 18,48,800 रुपये) रखी गई है. दूसरी सीरीज Rolex Cosmograph Daytona वॉच सीरीज से इंस्पायर्ड है. इसकी कीमत 7,060 डॉलर (लगभग 5,20,400 रुपये) रखी गई है. 

Caviar iPhone
  • 5/6

iPhone सीरीज का अगला कस्टम सीरीज Rolex-Sky-Dweller सीरीज से इंस्पायर्ड है. इसके ऊपर के हिस्से में हाई-इम्पैक्ट टाइटेनियम का यूज ब्लैक PVD कोटिंग के साथ किया गया है. इसकी कीमत 6910 डॉलर (लगभग 5,09,394 रुपये) रखी गई है. 

Caviar iPhone
  • 6/6

Rolex-Datejust वॉच कलेक्शन सीरीज के डिजाइन को iPhone 13 Pro डुओ के Olive Rays मॉडल्स में देखा जा सकता है. इसकी कीमत 6830 डॉलर (लगभग 5,03,400 रुपये) रखी गई है. आखिरी में Rolex - Yacht-Master II के साथ कस्टम मॉडल को पेश किया गया है. इसकी कीमत 6540 डॉलर (लगभग 4,82,100 रुपये) है. इसमें ब्रांज-टाइटेनियम पैनल दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement