scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

कोरोना: घर पर डॉक्टर कंसल्टेशन, टेस्ट के लिए ये ऐप्स आ सकते हैं काम

Online doctor consultation
  • 1/7

कोरोना अब और भी खौफनाक होता जा रहा है. कई जगहों पर हॉस्पिटल्स में बेड्स की कमी भी हो रही है. डॉक्टर्स सलाह दे रहे हैं कि अगर आपको कोरोना के हल्के लक्षण हैं तो घर पर ही इसका इलाज हो सकता है. 

Online doctor consultation
  • 2/7

डॉक्टर्स की सलाह आपके लिए जरूरी है. कोरोना का हल्के लक्षण हैं और आप हॉस्पिटल जा कर डॉक्टर से सलाह नहीं ले सकते तो आप टेक्नोलॉजी का उपयोग कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर ऐसे कई ऐप्स है जो आपकी मदद कर सकते हैं. 
 

Online doctor consultation
  • 3/7

अगर कोरोना न भी हो और दूसरी बिमारी हो, लेकिन हॉस्पिटल नहीं जाना चाहते तो भी आप इन ऐप्स का यूज कर सकते हैं. अगर आप यहां किसी डॉक्टर की राय से सैटिस्फाई नहीं हैं तो रिक्वेस्ट करके आपको उसी पैसे में दूसरे डॉक्टर्स की सलाह भी मिल जाएगी. 

Advertisement
Online doctor consultation
  • 4/7

हेल्थकेयर से जुड़े ऐप्स की बात करें तो Practo और Docsapp जैसे ऐप्स हैं जहां से आप ऑनलाइन डॉक्टर से कंसल्ट कर सकते हैं. यहां क्वॉलिफाइड डॉक्टर्स मिलेंगे जिनसे आप वीडियो कॉल पर या फोन पर बात कर सकेंगे. 
 

Online doctor consultation
  • 5/7

ये ऐप्स कंस्लटेशन फीस भी लेते हैं जो ज्यादा नहीं होती है. यहां सब्सक्रिप्शन का भी ऑप्शन मिलता है. डॉक्टर से आप लगातार यहां अपने लक्षण को लेकर फॉलो अप कर सकते हैं और डॉक्टर आपको प्रेस्क्रिप्शन भी देंगे ताकि आप उनके कहे पर दवा ले सकें.  अगर डॉक्टर को ऐसा लगता है कि आपको हॉस्पिटल जाना ही होगा तो वो आपको जाने की सलाह देंगे और रेफर करेंगे. 

Online doctor consultation
  • 6/7

डॉक्टर आपको कुछ टेस्ट करवाने के लिए भी कह सकते हैं. उदाहरण के तौर पर ब्लड टेस्ट या RTPCR. ऐसे में अगर आप टेस्ट सेंटर नहीं जाना चाहते हैं तो तो ऐसे में कुछ ऐप्स हैं जो घर पर टेस्टिंग की सुविधा देते हैं. उदाहरण के तौर पर 1mg ऐप है जहां से आप किसी तरह का टेस्ट घर पर शेड्यूल कर सकते हैं. यहां आपको कई बड़े लैब्स मिल जाएंगे और कीमत उनके अनुसार ही होगी. टेस्ट के अलावा आप यहां से दवा भी ऑर्डर कर सकते हैं. 

Online doctor consultation
  • 7/7

टेस्ट के लिए यहां प्रोमो कोड्स यूज करके पैसे भी सेव कर सकते हैं. टेस्ट रिुपोर्ट ऑनलाइन मिल जाती है. यहां ज्यादातर वैसे ही टेस्ट मिलेंगे जो घर आ कर किए जा सकते हैं. उदाहरण के तौर पर एक्स रे या CT Scan जैसे टेस्ट घर पर नहीं किए जा सकते हैं. लेकिन RTPCR, Antibody और दूसरे ब्लड टेस्ट यहां से करा सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement