scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

SpO2 सेंसर और AMOLED डिस्प्ले के साथ HONOR Band 6 भारत में लॉन्च, कीमत 3,999 रुपये

 HONOR Band 6
  • 1/6

HONOR Band 6 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये भारत में कंपनी का लेटेस्ट स्मार्ट बैंड है. हाल ही में इसका टीजर फ्लिपकार्ट पर जारी किया गया था. इस बैंड में AMOLED डिस्प्ले, हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और 50 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

 HONOR Band 6
  • 2/6

HONOR Band 6 की कीमत भारत में 3,999 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री 14 जून से शुरू होगी. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. ग्राहकों के पास इसे मेटेरॉयट ब्लैक, सैंडस्टोन ग्रे और कोरल पिंक कलर में खरीदने का ऑप्शन होगा.

 HONOR Band 6
  • 3/6

HONOR Band 6 के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्ट बैंड में 1.47-इंच (194×368 पिक्सल) HD 2.5D AMOLED टच डिस्प्ले दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मौजूद है. इस बैंड को एंड्रॉयड 5.0 या इससे ऊपर के वर्जन के साथ पेयर किया जा सकता है.

Advertisement
 HONOR Band 6
  • 4/6

यूजर्स को HONOR Band 6 में 50 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंस भी मिलेगा. साथ ही इसमें HUAWEI TruSeen 4.0 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, HUAWEI TruSleep 2.0 स्लीप ट्रैकिंग, HUAWEI TruRelax  स्ट्रेस ट्रैकिंग और मेंस्ट्रुअल साइकल ट्रैकिंग का भी फीचर दिया गया है.

 

 HONOR Band 6
  • 5/6

इसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक करने के लिए SpO2 सेंसर भी मौजूद है. इस बैंड में 100+ से ज्यादा वॉच फेस भी मिलेंगे. HONOR Band 6 में 10 वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं. ये बैंड 6 वर्कआउट मोड्स को ऑटोमैटिकली ट्रैक भी कर लेता है.

 HONOR Band 6
  • 6/6

HONOR Band 6 की बैटरी 180mAh की है और कंपनी के दावे के मुताबिक ग्राहकों को इसमें 14 दिन तक की बैटरी मिलेगी. वहीं, हेवी यूज में ग्राहक इसे 10 दिन तक चला सकेंगे. इस बैंड में फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
Advertisement