scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

जानिए PUBG Mobile से कितना अलग है भारत में बना FAUG गेम

FAUG gameplay
  • 1/8

भारत में बने गेम FAUG को लॉन्च किया जा चुका है. इस गेम को अब तक 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया है जा चुका है. ये फिलहाल सिर्फ प्ले स्टोर पर मौजूद है. 

FAUG gameplay
  • 2/8

FAUG का नाम निश्चित तौर पर PUBG से इंस्पायर्ड लगता है, लेकिन यकीन मानिए, पबजी जैसा इसमें कुछ नहीं है. ये गेम अलग है और इसका गेम प्ले भी पूरी तरह से अलग है. 

FAUG gameplay
  • 3/8

इस गेम की तुलना PUBG के साथ की जा रही थी. लेकिन लॉन्च के बाद ये साफ हो गया कि ये PUBG से काफी अलग है. PUBG मोबाइल की भारत वापसी मुश्किल है. ये पहली बार है जब किसी भारत में बने गेम को लेकर इतनी हाइप बनी है. आपको बताते है कि FAU-G और PUBG गेम आपस में कितने अलग है. 

Advertisement
FAUG gameplay
  • 4/8

गेम मोड्स 


PUBG मोबाइल गेम में कई सारे गेम मोड्स मिलते है. जिसमें क्लासिक, आरकेड, इवो-ग्राउंड या एरिना शामिल है. जिसमें प्लेयर सिंगल, डबल या चार लोगों का स्क्वाड बना कर खेल सकता है. वहीं FAU-G गेम में सिर्फ सिंगल प्लेयर कैंपेन मोड में खेला जा सकता है. हलांकि nCore Games डेवलपर्स ने कहा है कि बैटल रॉयल और ऑनलाइन मल्टीप्लेयर मोड्स का सपोर्ट भी फ्यूचर अपडेट के साथ दिया जाएगा. वहीं दूसरी ओर PUBG मोबाइल में कैंपेन मोड नहीं दिया गया है. 

FAUG gameplay
  • 5/8

मैप


दोनों गेम्स में मैप काफी अलग है. PUBG मोबाइल में काल्पनिक मैप दिया गया है. जिसमें इरेंगल, मिरामार, वेकेंडी जैसे मैप्स शामिल है. वहीं FAU-G गेम के लोकेशन की बात करें तो इसको गलवान घाटी के पास का बनाया गया है. जहां पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. 

PUBG Mobile
  • 6/8

कॉम्बैट स्टाइल 


PUBG मोबाइल एक शूटिंग गेम है. जिसमें melee अटैक भी दिया गया है. इसमें कई तरह से गन मिलती है. जिसकी मदद से प्लेयर को एनिमी को मारना होता है. वहीं FAU-G गेम में हाथ से ही मारा जा सकता है. साथ ही प्लेयर को नुकूली तार के बैट, कुल्हाड़ी भी अटैक के लिए मिलती है. इसको लेकर डेवलपर्स ने कहा है कि भारत-चीन के बीच समझौते के तहत LAC पर गन के इस्तेमाल पर रोक है. ये गेम रियल घटना पर बेस्ड है. इसी वजह से इसमें गन नहीं दिया गया है. 

PUBG Mobile
  • 7/8

गेम साइज


दोनों गेम के साइज में बहुत अंतर है. PUBG मोबाइल का गेम साइज 2GB का है. इसे खेलने के लिए मोबाइल में पर्याप्त स्पेस होनी चाहिए. जबकि FAU-G गेम का साइज सिर्फ 460MB का है. फ्यूचर में इसके और मोड आने के बाद इसका साइज बड़ा हो सकता है. 

PUBG Mobile
  • 8/8

गेम की उपलब्धता 


PUBG मोबाइल गेम Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है. हलांकि भारत में ये पिछले साल बैन हो चुका है. इसकी वजह से भारत में फिलहाल ये कोई भी प्लेटफार्म्स के लिए उपलब्ध नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार भारत सरकार से PUBG मोबाइल को रिलॉन्च की अनुमति नहीं मिली है. FAU-G गेम को अभी लॉन्च ही किया गया है. इसे फिलहाल Android के लिए लॉन्च किया गया है. डेवलपर्स ने कहा है कि iOS पर भी इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement