Battlegrounds Mobile India को आज बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया गया. इस गेम को लिमिटेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध करवाया गया है. Krafton ने कहा है ये दूसरे यूजर्स के लिए भी ये जल्द उपलब्ध होगा. हमें भी Battlegrounds Mobile India के बीटा वर्जन का एक्सेस मिल गया. इस वजह से हम गेम खेलने में कामयाब रहे. आइए जानते हैं PUBG Mobile से कितना अलग या समान है Battlegrounds Mobile India.
अभी तक यूजर्स का सबसे बड़ा कन्सर्न था Battlegrounds Mobile India में उनका PUBG Mobile का पहले का डेटा आएगा या नहीं. इसको लेकर आपको बता दें Battlegrounds Mobile India में अभी एक ऑप्शन दिया जा रहा है. पबजी मोबाइल के डेटा को आप Battlegrounds Mobile India में इमपोर्ट कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए इस साल के दिसंबर तक ही टाइम दिया गया है.
डेटा ट्रांसफर होते ही आप वहां से खेल सकते हैं जिस लेवल पर आपने PUBG Mobile को खेलना छोड़ा था. पहली नजर में आपको Battlegrounds Mobile India और PUBG Mobile में कोई अंतर नहीं समझ में आएगा.
Battlegrounds Mobile India में काफी छोटे-छोटे बदलाव किए गए हैं. गेम शुरू होने से पहले आपको कन्फर्म करना होता है आप 18 साल या उससे ऊपर के हैं. इसके बाद ही आपको गेम में एंट्री दी जाती है. गेम में कभी-कभी पिंग काफी ज्यादा देखने को मिल रहा था. इसकी एक वजह ये हो सकती है अभी ये गेम बीटा टेस्टिंग के लिए है इसलिए दिक्कत आ रही हो.
ग्राफिक्स की बात करें तो PUBG Mobile जितने अच्छे ग्राफिक्स आपको इसमें नहीं देखने को मिलेंगे लेकिन आप इससे काम चला सकते हैं. इसको फिलहाल हमलोग एवरेज मान के चल सकते हैं. ग्राफिक्स को हाई करने पर भी काफी ज्यादा चेंज नहीं देखने को मिला.
बाकी के सेटिंग्स की बात करें तो वो बिल्कुल पुराने वाले गेम की तरह ही है. होम स्क्रीन से लेकर पूरे गेमप्ले के दौरान PUBG Mobile खेलने का ही फील आता है. गेम शुरू होने से पहले एक वार्निंग दी जाती है. ये एक रियल वर्ल्ड बेस्ड गेम नहीं है. वर्चुअल गेम में आपको सर्वाइव करना है.
गेम के बीटा वर्जन होने की वजह से गेम में कई बोट्स आपको दिखाई देंगे. बहुत कम असली प्लेयर गेम में हमें देखने को मिले. गेम में जो हिट इफेक्ट्स है वो डिफॉल्ट ग्रीन कलर पर सेट है. गेम खेलने के दौरान गेम कई बार लैगी लगा.
इसको लेकर ज्यादा शिकायत नहीं कर सकते हैं क्योंकि गेम फिलहाल बीटा टेस्टिंग में ही है. जब गेम को सभी के लिए ऑफिशियली जारी किया जाएगा. फिर ये दिक्कत यूजर्स को परेशान कर सकती है. जो लोग PUBG Mobile को मिस कर रहे हैं उनके लिए ये गेम काफी राहत पहुंचाने का काम करेगा. अब देखना होगा गेम को सबके लिए ऑफिशियली कब जारी किया जाता है.