scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Netflix पर इन टॉप-5 फीचर्स को करें ट्राई, वेब-सीरीज देखने का एक्सपीरियंस हो जाएगा बेहतर

Netflix
  • 1/6

स्ट्रीमिंग सर्विस हाल के दिनों में काफी पॉपुलर हुए हैं. Netflix जैसी स्ट्रीमिंग सर्विस भी काफी  लोकप्रिय है. Netflix कई टेक फीचर्स के जरिए फैन्स को मूवीज और शोज के साथ कनेक्ट कर रहा है. यहां पर आपको Netflix के ऐसे ही फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जिसका यूज करके आप वीडियो देखने के एक्सपीरियंस को बढ़ा सकते हैं. 

Netflix
  • 2/6

Personalized Recommendations

Personalized Recommendations के जरिए Netflix आपको वैसी मूवीज या शोज रिकमेंड करता है जिसे आप आप एंजॉय करते हैं. इसके अलावा इस फीचर के जरिए Netflix वैसे भी शोज को रिकमेंड करता है जिसे आप ट्राई कर सकते हैं. 

Netflix
  • 3/6

Tabs on Netflix

आप फोन, लैपटॉप या टीवी पर अगर Netflix देखते हैं तो आप इस फीचर का यूज करके लेटेस्ट, आने वाले शोज, पॉपुलर शोज को आसानी से सर्च कर सकते हैं. ये सेक्शन का नाम डिवाइस के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है. 

Advertisement
Netflix
  • 4/6

Play Something

नेटफ्लिक्स का Play Something फीचर आपको जरूर ट्राई करना चाहिए. जब भी आप Play Something बटन पर क्लिक करेंगे आपको पिछले पसंद वाली मूवी के बेस्ड पर इंस्टैंटली सीरीज या मूवी को प्ले किया जाएगा. आप एक और क्लिक करके दूसरी मूवी को भी प्ले कर सकते हैं. 

Netflix
  • 5/6

Top 10

Netflix  का टॉप 10 फीचर भी काफी कमाल का है. इसमें यूजर्स अपने देश में सबसे पॉपुलर सीरीज को खोज सकते हैं. इसके अलावा Netflix ने Kids Top 10 Row भी लॉन्च किया है. जिससे किड्स, प्री-टीन और पैरेंट्स डिसाइड कर सकते हैं उन्हें फैमली के साथ क्या देखना है. 

Netflix
  • 6/6

Browsing

Netflix आपको होमपेज कई टीवी शोज और मूवीज को आपके लाइक के हिसाब से दिखाता है. आप इन सजेशन को मेन्यू से टीवी शोज और मूवीज को सेलेक्ट करके कम कर सकते हैं. इसके अलावा आप कैटेगरी के हिसाब से भी मूवीज को सेलेक्ट कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement