scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Battlegrounds Mobile India के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, ऐसे करें साइन-अप

Battlegrounds Mobile India
  • 1/6

Krafton ने हाल में ही PUBG Mobile लवर्स के लिए भारत में Battlegrounds Mobile की घोषणा की है. Battlegrounds Mobile का प्री-रजिस्ट्रेशन कल से शुरू होगा. इसे जल्द भारत में बैटल रॉयल गेम के रिब्रांडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा. इसको लेकर कई जानकारियां पहले ही सामने आ चुकी है. 
 

Battlegrounds Mobile India
  • 2/6

Battlegrounds Mobile India के डेवलपर्स के अनुसार जो इस गेम को प्री-रजिस्टर्ड करेंगे उन्हें एक्सक्लुसिव आइटम्स और स्पेशल रिवार्ड्स दिया जाएगा. Krafton ने ये भी अनाउंस किया है प्री-रजिस्टर्ड यूजर्स को एक्सक्लुसिव प्राइज गेम लॉन्च होने पर दिया जाएगा. 

 

Battlegrounds Mobile India
  • 3/6

Krafton ने गेम रिलीज डेट को शेयर नहीं किया है. Krafton फिलहाल प्री-रजिस्ट्रेशन सिर्फ Android के लिए ओपन करेगा. iOS पर ये रजिस्ट्रेशन कब ओपन होगा इसपर कोई जानकारी नहीं दी गई है. पिछले हफ्ते Krafton ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में Battlegrounds Mobile India और प्राइवेसी पॉलिसी पर बताया था. 

Advertisement
Battlegrounds Mobile India
  • 4/6

एंड्रॉयड यूजर्स Battlegrounds Mobile India के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर साइन अप कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें प्ले स्टोर पर गेम के नाम को सर्च करना होगा. Battlegrounds Mobile India और PUBG Mobile के गेम प्ले में डिफरेंस है. हालांकि इसमें कुछ इंडिया-स्पेसिफिक ट्वीक्स उपलब्ध है. 

Battlegrounds Mobile India
  • 5/6

डेवलपर्स ने कहा है ये स्पेशल गेम एक्टिविटी और एमेनिटीज के साथ आएगा. डेवलपर्स ने ये भी बताया गेम खुद के eSports एनवायरनमेंट के साथ आएगा. इसमें टूर्नामेंट और लीग का भी आयोजन किया जाएगा. 

 

Battlegrounds Mobile India
  • 6/6

यूजर्स को आगाह किया गया है वो Battlegrounds Mobile के फेक APK को डाउनलोड ना करें. Krafton ने अभी तक किसी APK फाइल के बारे में अनाउंस नहीं किया है. इसका मतलब ये है जितने भी APK फाइल्स या उससे जुड़े लिंक्स आपको इंटरनेट, सोशल मीडिया, टेलीग्राम या वॉट्सऐप पर मिल रहा है सभी फेक है. ये मैलवेयर के साथ आ सकता है जो आपके फोन को इन्फेक्ट कर सकता है. 

Advertisement
Advertisement