वर्चुअल दुनिया (Virtual World) या (Metaverse) की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है. इस पर अब लोग जमीन लेना भी शुरू कर चुके हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले टाइम में लोग मेटावर्स में ही जमीन को खरीदेंगे और बेचेंगे. (Image: metaverse properties)
मेटावर्स की लोकप्रियता बढ़ने के बाद इसकी कीमत में बढ़ रही है. इनवेस्टर्स इसे वाइटल एसेट्स के तौर पर देख रहे हैं और मेटावर्स में प्लॉट लेने पर पैसे खर्च कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी मेटावर्स में जमीन लेकर फ्यूचर के लिए तैयार होना चाहते हैं तो इसके लिए काफी आसान तरीका है. (Image: metaverse properties)
आपको बता दें कि लोकप्रियता बढ़ने की वजह से वर्चुअल दुनिया में जमीन की कीमत अभी से आसमान छूने लगी है. लेकिन, आप किसी दूर-दराज या साइढ लोकेशन पर कम कीमत में जमीन खरीद सकते हैं. वर्चुअल दुनिया में मौजूद इन जमीन का यूज आप कई कामों में कर सकते हैं. (Image: metaverse properties)
आप पार्टी होस्ट करने के अलावा इन्हें रेंट पर देकर हर महीने पैसे कमा सकते हैं. कई कपड़े बेचने वाले ब्रांड्स अभी से वहां पर कपड़े बेच रहे हैं. मेटावर्स में जमीन खरीदने के लिए आपको सबसे पहले मार्केटप्लेस पर जाना होगा. (Image: decentraland)
इसके लिए आप सीधे https://metaverse.properties/ पर जा सकते हैं. यहां पर आप मनपसंद एरिया में जाकर खरीदने के लिए बाय पर क्लिक कर सकते हैं. इससे आप अगर किसी प्लॉट को रेंट पर लेना चाहते हैं तो वो भी ले सकते हैं. (Image: metaverse properties)
इनवेस्टमेंट के लिए Decentraland सबसे ज्यादा पॉपुलर वर्चुअल प्लॉट है. सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट https://market.decentraland.org/ पर जाना होगा. यहां पर आपको साइन अप करना होगा. इसमें वेबसाइट आपकी मदद करेगी. (Image: metaverse.properties)
Decentraland Marketplace में साइनअप करने के बाद आप Parcels and Estates पर जाकर View All पर क्लिक करना होगा. इससे आप यहां पर उपलब्ध प्लॉट को ब्राउज कर पाएंगे. आप पसंद आने वाले प्लॉट को सेलेक्ट कर सकते हैं. (Image: decentraland)
आप इसके आसपास के एरिया और फेमस प्लेस से इसकी दूरी भी देख सकते हैं. सेलेक्शन के बाद आप इसकी कीमत Metaverse की करेंसी में देख सकते हैं. इसके बाद आप प्लॉट की डिटेल्स और इसके मालिक की डिटेल्स देख सकते हैं.
वर्चुअल प्लॉट खरीदने के लिए आपको Buy पर क्लिक करना होगा. खरीदारी के लिए आपका वॉलेट अकाउंट से कनेक्ट होना चाहिए. खरीदारी पूरी होने पर ये लैंड आपके वॉलेट में NFT के तौर पर भेजा जाएगा.