माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में Windows 11 लॉन्च किया है. लंबे इंतजार, यानी 6 साल के बाद नया Windows ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च हुआ. यूजर्स में उत्साह है, क्योंकि काफी कुछ बदला जा चुका है. Windows 11 को अभी आप अपने कंप्यूटर में इस्तेमाल कर सकते हैं.
बड़ी खबर ये है कि Windows 11 का इंसाडइर प्रिव्यू उपलब्ध हो चुका है. अगर आप भी इसे यूज करना चाहते हैं तो हम आपको पूरा प्रोसेस बताएंगे कि आप इसे कैसे अपने पीसी में डाउनलोड कर सकते हैं. सबसे पहले आपको अपना कंप्यूटर रेडी करना होगा.
कंप्यूटर या लैपटॉप रेडी करने के लिए आप देख लें कि आपके पीसी में कम से कम 4GB रैम हो, 64GB स्टोरेज है और 64Bit का प्रोसेसर है जो कम से कम 1GHz का हो या इससे अधिक. डिस्प्ले का रिज्योलुशन 720p से ऊपर का होना चाहिए.
अपने कंप्यूटर से जरूरी फाइल्स को एक्स्टर्नल हार्ड डिस्क में ट्रांसफर कर सकते हैं, हालांकि फाइल्स उड़ने के चांसेस न के बराबर होते हैं. लेकिन फिर भी आपको सेफ रहना चाहिए. Windows 10 के स्टार्ट मेन्यू से सेटिंग्स में जाएं, एक नया पैनल खुलेगा यहां अपडेट एंड सिक्योरिटी पर क्लिक करें.
यहां एक लिस्ट मिलेगी जहां से आप Windows Insider Program पर क्लिक करेंगे. इसके बाद Get started पर टैप करना है. अब आपको अकाउंट लिंक करने को कहा जाएगा अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट को प्लस आइकॉन पर जा कर लिंक कर लें. इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट का अकाउंट जरूरी है. अगर आपके पास नहीं है तो अकाउंट माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट से फ्री में बना सकते हैं.
अकाउंट लिंक करने के बाद आपको तीन इंसाइडर सेटिंग्स में से चुनने को मिलेगा. आप पहला Dev channel सेलेक्ट करें और Confirm कर दें. इसके बाद स्क्रीन पर अलग अलग मैसेज आएंगे आपको नेक्स्ट करना है. फास्ट इंटरनेट कनेक्शन जरूरी है, वर्ना कई घंटे लग सकते हैं.
अगर आप डायरेक्ट Windows 10 से Windows 11 इंसाइडर प्रिव्यू नहीं डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप वेबसाइट का भी सहारा ले सकते हैं. Windows Insider वेबसाइट पर जाना है और यहां खुद को रजिस्टर कर लें. अकाउंट नहीं है तो अकाउंट बना लें. इसके बाद आपको Windows 11 इंसाइडर प्रिव्यू डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा.
गौरतलब है कि Windows 11 के इंसाइडर प्रिव्यू में आपको कई फीचर्स मिलेंगे, लेकिन कुछ फीचर्स नहीं भी मिलेंगे. जाहिर है नया डिजाइन देखने को मिलेगा, विजेट्स मिलेंगे, नया टास्कबार होगा, नया स्टार्ट मेन्यू होगा, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट टीम्स इंटिग्रेशन जैसे फीचर्स या फिर एंड्रॉयड ऐप का सपोर्ट अभी नहीं मिलेगा. इसे कंपनी शायद फाइनल बिल्ड से कुछ पहले जारी करेगी.