Garena ने हाल ही में अपने बैटल रॉयल गेम Free Fire के लिए McLaren के साथ कॉलेब्रेशन की घोषणा की थी. इससे प्लेयर्स को गेम में चल रहे इवेंट में भाग लेकर कई इन-गेम आइटम्स और रिवॉर्ड्स को लेने का मौका दिया जा रहा है.
Garena ने McLaren Ascension इवेंट शुरू कर दिया है. इससे प्लेयर्स को McLaren Ascension P1 कार स्किन और विनिंग सोल बंडल लेने का मौका मिलेगा. McLaren Ascension इवेंट के दौरान Free Fire प्लेयर्स को नए स्किन्स, नए वेपन क्रेट और बंडल्स औक दूसरे कॉस्मेटिक्स आइटम्स लेने का मौका देगा.
इस इवेंट के दौरान प्लेयर जो बेस्ट स्किन ले सकते हैं वो McLaren P1 के साथ विनिंग सोल बंडल है. इसको लेने के लिए इवेंट के दौरान आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
सबसे पहले आपको Free Fire गेम ओपन अपने फोन में ओपन करना होगा. इसके बाद आपको इसके इवेंट सेक्शन में जाना होगा. यहां पर आपको ऑप्शन्स से McLaren Ascension इवेंट को सेलेक्ट करना होगा. आप स्पिन पर एक बार या 5 बार टैप कर सकते हैं.
स्पिनिंग से मिलने वाले आइटम्स को अपने आप बैकपैक में ऐड होता जाएगा. इन आइटम्स को आप फिर क्लेम कर सकते हे. क्लेम करने के बाद आप इन आइटम्स को अपने वॉल्ट में रख सकते हैं.